होम राज्य उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को दिया...

लोकसभा चुनाव से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव को दिया जोर का झटका समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से दिया इस्तीफा,

  • स्वामी के हर ब्यान से पार्टी के किनारा करने से हो गए थे दुखी
  • अखिलेश यादव को लंबा चौड़ा खत लिख कर निकाली भड़ास,

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि उन्होंने पर्टी से नहीं बल्कि अपने पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफे को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लंबा चौड़ा खत लिखा है और इस्तीफे के कारणों को साझा किया है। उन्होंने कहा है कि वह पद के बिना भी पार्टी को सशक्त बनाने के लिए कोशिश करते रहेंगे। आइए जानते हैं स्वामी प्रसाद मौर्य अखिलेश को लिखे पत्र में क्या सब कहा है।

नहीं माना गया रथ यात्रा का प्रस्ताव

अपने बयानों को लेकर लंबे समय से विवादों में चल रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने इस्तीफे में कहा है कि पार्टी को जनाधार देने के लिए उन्होंने 2023 में जातिवार जनगणना, आरक्षण बचाने, बेरोजगारी व संविधान बचाने के लिए अखिलेश यादव को रथयात्रा निकालने का सुझाव दिया था। अखिलेश ने होली के बाद इस यात्रा को शुरू करने पर सहमति दिखाई थी। लेकिन उन्होंने इस यात्रा को कभी शुरू नहीं किया

पार्टी में भेदभाव का आरोप भी लगाया
अखिलेश यादव को लिखे गए पत्र में स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि मैनें अपने तौर-तरीके से पार्टी का जनाधार बढ़ाना जारी रखा। लेकिन भाजपा के जाल में फंसे लोगों को वापस लाने की कोशिश की तो पार्टी के कुछ छुटभइये नेता इसे मौर्य जी का निजी बयान बताने लगे। स्वामी ने आगे कहा है कि मैं सपा का राष्ट्रीय महासचिव हूं लेकिन मेरा बयान निजी हो जाता है लेकिन अन्य राष्ट्रीय महासचिव के बयान पार्टी का बयान हो जाते हैं। ये हैरानी की बात है। उन्होंने पत्र में कहा कि यदि महासचिव के पद में भी भेदभाव है तो मैं इस पद का त्याग करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here