होम राज्य उत्तर प्रदेश दोनों पालियों में 699 विद्यार्थियों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा छोड़...

दोनों पालियों में 699 विद्यार्थियों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा छोड़ दी। -बदायूं समाचार

दोनों पालियों में 699 विद्यार्थियों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा छोड़ दी।

जीजीआईसी परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर निकलते परीक्षार्थी। संवाद

बदायूं। हाईस्कूल, इंटर की दोनों पालियों में परीक्षा हुई। इसमें कुल 9269 ने परीक्षा दी। जबकि 699 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे थे। दोनों पालियों में सचल दल लगातार छापा मार अभियान चलाते रहे। हालांकि इस दौरान किसी भी केंद्र पर कोई नकलची नहीं मिला।

जिले में बुधवार को सुबह की पाली में 31 केंद्रों पर हाईस्कूल की संस्कृत की परीक्षा हुई। इसमें 759 परीक्षार्थियों में से 723 ने परीक्षा दी, 36 गैरहाजिर रहे। जबकि सुबह की पाली में इंटर की 67 केंद्रों पर अर्थशास्त्र की परीक्षा हुई। इसमें 2433 में से 2279 ने परीक्षा दी और 154 गैरहाजिर रहे। दूसरी पाली में हाईस्कूल की एक केंद्र पर संगीत वादन की परीक्षा थी। इसमें 25 में से 23 ने परीक्षा दी और दो गैरहाजिर रहे। जबकि इंटर की 92 केंद्रों पर चित्रकला की परीक्षा हुई। इसमें 6751 में से 6244 ने परीक्षा दी। इसमें 507 गैरहाजिर रहे।

जीजीआईसी परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर निकलते परीक्षार्थी। संवाद

जीजीआईसी परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर निकलते परीक्षार्थी। संवाद

जीजीआईसी परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर निकलते परीक्षार्थी। संवाद

जीजीआईसी परीक्षा केंद्र से परीक्षा देकर निकलते परीक्षार्थी। संवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here