
बिल्सी के हरनाम नगला में गदंगी दिखाते ग्रामीण। संवाद
बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव हरनाम नगला के ग्रामीण गंदगी की समस्या से जूझ रहे हैं। सड़क पर जलभराव के कारण लोगों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने गांव के प्रधान व सहसवान के बीडीओ से कई बार शिकायत भी की है। मगर इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि उनका गांव ग्राम पंचायत अहमदनगर असौली का मजरा है। कई-कई माह तक तो गांव में सफाई कर्मी नहीं आता है। इसके कारण गांव की अधिकांश नालियां कीचड़ से भरी रहती हैं। कभी-कभी इन नालियों का पानी सड़क पर आकर जमा हो जाता है। ग्रामीणों को आवागमन में दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। गांव कई स्थानों पर गंदगी के ढेर लगे हुए है। गांव में संक्रामक रोगों के फैलने की आशंका बनी हुई है। यादराम, अमर सिंह, होरीलाल, सूरजपाल, महेश पाल, कालीचरन आदि ने डीएम से नियमित सफाई कराने की मांग की है।