बिल्सी:-जैन धर्म के सर्वोच्च गुरु संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज की समाधि हो जाने पर समस्त जैन परिवारों ने जैन धर्म के विश्व विख्यात सर्वोच्च गुरु आचार्य संत शिरोमणि 108 विद्यासागर जी महाराज की समाधि हो जाने पर जैन मंदिर पर एकत्रित होकर सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि दी सभी ने आचार्य जी को याद कर उनके लिए मोक्ष मार्ग की कामनाएं की ।

जैन समाज के अध्यक्ष मृगांक कुमार जैन ने बताया कि आचार्य संत शिरोमणि 108 विद्यासागर जी महाराज इन दिनों छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में विराजमान थे अस्वस्थ होने के कारण शनिवार को रात्रि 2:30 बजे महाराज जी को समाधि हो गई।

इस अवसर पर जैन समाज के दुकानदारों ने अपने अपने प्रतिष्ठान व मार्केट बंद कर जैन मन्दिर पर एकत्रित होकर एक साथ एकत्रित होकर शोक सभा आयोजित की व पंचायती चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में भक्तांमर जी व णमोकार मंत्र का पाठ किया गया।

इस मौके पर समाज के मंत्री अनिल कुमार जैन सोनी ,संतोष जैन, प्रशांत जैन, नीरेश जैन ,कपिल जैन ,बिट्टू जैन, विनोद जैन ,निखिल जैन ,आशीष जैन , अभिषेक जैन, दीपक जैन अनूप जैन, पंकज जैन, विक्की जैन आदि लोग मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here