होम राज्य उत्तर प्रदेश कानपुर: शादी समारोह में महिला ने पिस्टल से पांच राउंड फायरिंग की,...

कानपुर: शादी समारोह में महिला ने पिस्टल से पांच राउंड फायरिंग की, वीडियो वायरल – अमर उजाला हिंदी समाचार लाइव


कानपुर: शादी समारोह में महिला ने तमंचे से की पांच राउंड फायरिंग, वीडियो वायरल

फायरिंग करती महिला
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


एक शादी-समारोह में पिस्टल से एक के बाद एक पांच राउंड फायरिंग करने का महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा कि यह वीडियो बर्रा क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस का है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस क्षेत्र के गेस्ट हाउस संचालकों से पूछताछ कर रही है।

वायरल हुए 19 सेकेंड के वीडियो के बैक ग्राउंड में डायलॉग चल रहा है… ‘हम राजपूतों का संस्कार भी एक हिस्सा है, पर अगर हमारा स्वाभिमान आड़े आए तो हम संहार करने का भी सामर्थ्य रखते हैं’। इसमें महिला फायरिंग करते हुए भी नजर आ रही है। वीडियो में पीछे एक पुरुष खड़ा है जो महिला को पिस्टल चलाने की जानकारी दे रहा है। वीडियो शिप्रा राजौरिया नाम की महिला की फेसबुक आईडी से अपलोड किया गया है।

दावा है कि महिला सिविल लाइंस इलाके की रहने वाली है, जो चार दिन पूर्व बर्रा स्थित एक शादी-समारोह में आई थी। हालांकि अमर उजाला इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बर्रा इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि क्षेत्र के सभी गेस्टहाउस संचालकों से वीडियो की पुष्टि कराई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here