होम राज्य उत्तर प्रदेश मुरादाबाद: ठगों ने पुलिसवालों को बनाया झांसा, सेवानिवृत्त रेलकर्मी से सोने की...

मुरादाबाद: ठगों ने पुलिसवालों को बनाया झांसा, सेवानिवृत्त रेलकर्मी से सोने की चेन और अंगूठी लेकर हुए फरार – अमर उजाला हिंदी समाचार लाइव


मुरादाबाद: ठगों ने खुद को पुलिस वाला बताया, रिटायर रेलकर्मी से सोने की चेन और अंगूठी लेकर हुए फरार

यूपी पुलिस
– फोटो : amar ujala

विस्तार


मझोला थानाक्षेत्र के लाइनपार में ठगों ने खुद को पुलिस कर्मी बताकर सेवानिवृत्त रेलकर्मी से सोने की अंगूठी, चेन और कड़ा उतरवा लिया। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मझोला थाना क्षेत्र के खुशहलापुर रोड महीलाल स्कूल के पास रहने वाले बालस्टर सिंह रेलवे विभाग में गार्ड पद से सेवानिवृत्त हैं।

उन्होंने पुलिस को बताया कि 4 जनवरी की शाम करीब चार बजे वह स्कूटी से लाइनपार प्रकाशनगर चौराहे पर गए थे। यहां माता मंदिर के पास फर्नीचर की दुकान के सामने उन्हें बाइक सवार दो युवकों ने रोक लिया। इसी दौरान वहां तीसरा युवक भी पहुंच गया। उन्होंने बालस्टर सिंह से कहा कि वह चेकिंग कराए।

उन्होंने चेकिंग करने का कारण पूछा तो एक आरोपी ने अपना आईडी कार्ड दिखाया। जिसमें वह युवक पुलिस की वर्दी में था। वह बोला कि आगे एक मर्डर हो गया था। मर्डर करने के बाद आरोपी इसी साइड में भागे हैं। इसलिए चेकिंग की जा रही है। आरोपियों ने उनसे कहा कि वह अपनी सोने की चेन, अंगूठी और कड़ा उतारकर एक कागज में लपेट कर डिग्गी में रख लें।

आरोपियों ने सभी सामान कागज में रखकर लिया और अपने पास रख लिया। बालस्टर सिंह से कहा कि वह थाने आकर सामान ले ले। इसके बाद तीनों आरोपी बाइक दौड़ाकर चले गए। बालस्टर सिंह ने उनकी बाइक का काफी दूर तक पीछा किया लेकिन इसके बाद वह आंखों से ओझल हो गए। मौके से भाग गए।

पीड़ित ने थाने जाकर पूछताछ की तो पता चला कि पुलिसकर्मी ऐसे किसी का सामान नहीं लेकर आते हैं। तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए ठगों की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here