होम राज्य उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बदायूँ दौरे पर – अमर उजाला हिंदी समाचार...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बदायूँ दौरे पर – अमर उजाला हिंदी समाचार लाइव

CM Yogi Adityanath visit to Badaun today

सीएम योगी आदित्यनाथ
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बदायूं के दातागंज के सैजनी में स्थित एचपीसीएल के बायोगैस प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। बदायूं समेत मंडल भर के अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री बायो गैस प्लांट का उद्घाटन करने के बाद जनता को संबोधित भी करेंगे। शुक्रवार सुबह से ही जिलेभर से लोगों का वहां पर पहुंचना शुरू हो गया है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है।

जनसभा को सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा ब्रज क्षेत्र दुर्विजय सिंह शाक्य ने बृहस्पतिवार को भाजपा कार्यालय पर जनप्रतिनिधियों, ब्लॉक प्रमुख, चेयरमैन, पार्टी पदाधिकारियों के बैठक की थी। उन्होंने कहा कि जिले में एचपीसीएल की ओर एथेनॉल का बड़ा प्लांट बनना हम सबके लिए सौभाग्य की बात है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) का एथेनॉल प्लांट किसानों की आय को दोगुना करने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनसभा को सफल बनाने का आह्वान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here