बदायूं। उसहैत थाना पुलिस ने सोमवार को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो डालने वाले आरोपी निशरत खान को जेल भेज दिया। कस्बे के वार्ड नंबर पांच निवासी टिंकू राठौर ने ग्राम भुंडी निवासी निशरत खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। उनका कहना था कि उन्होंने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो देखा था। उसे दो दिन पहले सोशल मीडिया प्रसारित किया गया था। उस वीडियो में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द बोले गए थे। इससे उन्हें काफी दुख हुआ था। तब उन्होंने थाने जाकर निशरत के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया और सोमवार दोपहर उसे जेल भेज दिया गया। संवाद