होम राज्य उत्तर प्रदेश ठंड के कारण वाराणसी में 12वीं कक्षा तक स्कूलों का समय बदला...

ठंड के कारण वाराणसी में 12वीं कक्षा तक स्कूलों का समय बदला – अमर उजाला हिंदी समाचार लाइव


ठंड के कारण वाराणसी में 12वीं कक्षा तक स्कूलों का समय बदला गया

स्कूलों का बदला समय
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


वाराणसी जिले में बारहवीं तक के विद्यालयों के संचालन का समय बदल गया है। अब छह घंटे की बजाय यहां चार घंटे (सुबह 10 बजे से दो बजे तक) ही पढ़ाई होगी। ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है। यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के सभी विद्यालयों में यह नई व्यवस्था दो से छह जनवरी तक लागू रहेगी।

कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों को पहले ही छह जनवरी तक बंद कर दिया गया है लेकिन इंटर तक के विद्यालय खुले हैं। कड़ाके की ठंड, कोहरे और शीतलहर को देखते हुए अब जिलाधिकारी ने सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों के साथ ही सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के विद्यालयों के समय बदलने पर मुहर लगाई है।

जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने बताया कि अब तक इंटर तक के विद्यालय सुबह 8.50 से दोपहर 2.50 बजे तक संचालित होते हैं, अब सुबह 10 से 2 बजे तक ही कक्षाएं चलाई जाएंगी। सभी प्रधानाचार्यों को इसकी सूचना भेजी जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here