होम राज्य उत्तर प्रदेश आज रात से इन जिलों मे होगी वारिश,घने कोहरे का भी अलर्ट,स्कूल...

आज रात से इन जिलों मे होगी वारिश,घने कोहरे का भी अलर्ट,स्कूल की छुट्टियों पर भी बड़ी खबर, पढ़ें विस्तार से….

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में रविवार को दिन का तापमान चढ़ा, लेकिन रात के पारे में गिरावट दर्ज की गई है। कई क्षेत्र तो ऐसे हैं, जहां पारा में पांच डिग्री के आसपास की गिरावट दर्ज की गई है। गलन और कोहरे से लोग अभी भी परेशान हैं।

इस बीच मौसम विभाग ने सोमवार रात से बुंदेलखंड व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश के आसार जताए हैं। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, आठ जनवरी की रात से प्रदेश के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है, नौ जनवरी को लखनऊ समेत मध्य उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश के आसार दिख रहे हैं।

उरई में 5 डिग्री गिरा न्यूनतम पारा
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, उरई में न्यूनतम तापमान सबसे कम रहा। यहां पर रविवार के 10.2 डिग्री की अपेक्षा तापमान 5.6 डिग्री दर्ज हुआ। बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा और अलीगढ़ में पारा 10 से नीचे रहा।

दिन को कई इलाकों में धूप खिलने से लोगों ने राहत महसूस की और पारा 20 डिग्री से ऊपर तक पहुंचा। कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, चुर्क, बहराइच, प्रयागराज, लखनऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, फुर्सतगंज, हमीरपुर में पारा 21 से 22 के बीच रहा।

घना कोहरा जारी
सोमवार को आगरा, गोरखपुर में कोहरा इतना घना था कि दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। जबकि बरेली में 40, कुशीनगर में 50, बहराइच और बिजनौर में 100 मीटर तक दृश्यता दर्ज हुई। लखनऊ में 400 मीटर रही दृश्यता। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, अभी कोहरा रहेगा और कहीं-कहीं बढ़ेगा भी।

कोहरे को लेकर अलर्ट रहने की हिदायत
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली में अत्यधिक घना कोहरा हो सकता है। जबकि बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदासनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, अमरोहा, औरैया, बदायूँ,पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास कोहरे को लेकर लोगों को अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है।

स्कूलों की छुटटी पर बडी खबर

प्रदेश में शीतलहर और भीषण ठंड के चलते लोग घरों में दुबकने लगे हैं। इस ठंड में लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। इस बीच मेरठ के बच्चों का ध्यान रखते हुए प्रशासन की ओर से स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। मेरठ के स्कूलों में आठवीं तक कक्षाओं को 13 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। वहीं 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के समय में बदलाव किया गया है। इनका समय सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक कर दिया गया है।

बदायूं में 14 जनवरी तक बंद रहेंगे आठ तक के स्कूल

बदायूं में सर्दी के चलते कक्षा एक से आठ तक संचालित मान्यता प्राप्त/सीबीएसई/आईसीएसई बोर्ड के विद्यालयों का शीतकालीन अवकाश छह जनवरी तक घोषित किया था, लेकिन वर्तमान में भी शीतलहर के चलते डीएम की अनुमति से अवकाश 14 जनवरी तक कर दिया गया है। यह आदेश कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में भी लागू होगा। वहीं बिजनौर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरन यादव ने बताया कि भयंकर कोहरे और शीतलहर को देखते हुए डीएम के निर्देश पर जिले के समस्त बोर्ड के कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में 13 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। बीएसए जयकरन यादव ने बताया कि 14 और 15 जनवरी की छुट्टी होने के कारण अब कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 16 जनवरी को खुलेंगे। भयंकर सर्दी को देखते हुए स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।

गोरखपुर में 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश

कोहरा और शीतलहर को देखते हुए 10 जनवरी तक गोरखपुर में 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। वहीं पीलीभीत, बदायूं और बिजनौर में आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। मेरठ की बात करें तो यहां दीवान पब्लिक स्कूल की सभी शाखाओं में कक्षा आठ तक का विंटर ब्रेक बढ़ाया गया है। गोरखपुर डीएम कृष्णा करुणेश ने बताया कि ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों को 10 जनवरी तक बंद रखा जाएगा। पहले 6 जनवरी तक अवकाश घोषित था। शीतलहर को देखते हुए सर्दी की छुट्टियों में विस्तार किया गया है। उन्होंने बताया है कि सर्दी अगर बढ़ती है तो छुट्टियां आगे भी बढ़ सकती हैं। डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। कहीं भी 12वीं तक के स्कूलों में पठन-पाठन कार्य होता दिखा तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पीलीभीत में 13 जनवरी तक आठवीं तक के बच्चों की छुट्टी

पीलीभीत बीएसए अमित कुमार सिंह ने बताया कि भीषण ठंड, शीतलहर और कोहरे को देखते हुए जनपद के कक्षा एक से आठ तक के सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त और सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में आठ जनवरी से 13 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया। यह अवकाश सिर्फ छात्र-छात्राओं के लिए मान्य होगा। टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए नियोक्ता और प्रबंधक अपने स्तर से निर्णय ले सकेंगे। मेरठ स्थित दीवान पब्लिक स्कूल ग्रुप के निदेशक एचएम राउत के अनुसार अत्यधिक सर्दी व शीतलहर के चलते सभी शाखाओं में कक्षा आठ तक का अवकाश 10 जनवरी तक रहेगा। इसके अलावा नौ से 12वीं तक का समय 9.45 बजे से 2.15 बजे तक कर दिया गया है। प्रधानाचार्य एके दुबे का कहना है कि प्रयोगात्मक परीक्षाएं अपने निर्धारित समय व तिथि पर आयोजित होंगी।

लखनऊ में एक दिन पहले ही बढ़ा दी गईं स्कूलों में छुट्टियां

लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि आठवीं तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद रखे जाएंगे। यह आदेश सभी बोर्डों के स्कूलों पर लागू होगा। पहले स्कूल छह जनवरी तक बंद रहने थे, लेकिन बढ़ती ठंड देखते हुए यह अवधि बढ़ा दी गई। डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कक्षा नौ से 12 तक स्कूल सुबह दस से तीन बजे के बीच संचालित होंगे। कक्षा संचालन, लिखित और प्रायोगिक परीक्षा के दौरान छात्रों को बाहर न बैठाया जाए। विद्यार्थियों के यूनिफार्म पहनने की बाध्यता भी खत्म कर बच्चों को सलाह दी है कि बच्चे ऐसे गर्म कपड़े जो ठण्ड से बचाव करने में सक्षम हो। डीएम ने सुझाव दिया है कि जिन बच्चों का अवकाश है, उनके लिए ऑनलाइन कक्षाएं चलाई जा सकती हैं। टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए प्रबंधक खुद निर्णय लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here