सैदपुर। सैदपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बरेली वॉरियर क्रिकेट टीम व एसीएस क्रिकेट क्लब सैदपुर के बीच मैच हुआ। इसमें बरेली ने सैदपुर को पांच विकेट से हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा किया। मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार आकिब अली को और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तुषार वर्मा को दिया गया।
बरेली वॉरियर क्रिकेट टीम के कप्तान सत्यम शर्मा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसीएस सैदपुर की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 164 रन बनाए। बरेली की टीम ने विजयी लक्ष्य 165 रन पांच विकेट खोकर 14वें ओवर में ही हासिल कर लिया।
विजेता टीम की तरफ से मोहित चौहान ने 54 और तुषार वर्मा ने 35 रन बनाए और तीन विकेट लिए जबकि पराजित टीम की तरफ से आकिब अली ने 45 रन बनाए और जमन अली ने तीन विकेट लिए। मुस्तफा खान और विवेक अंपायर रहे। विजेता टीम को चैंपियनशिप ट्रॉफी नगर पंचायत अध्यक्ष इशरत अली खान और समाज सेवी अनवर अली खान ने दी। जबकि मैन ऑफ द टूर्नामेंट सहित सभी खिलाड़ियों को मेडल कव्वाल आरिफ खान ने दिया।