श्रीगंगानगर जिले की करणपुर सीट के चुनाव परिणाम ने भजनलाल सरकार को बड़ा झटका दे दिया है। 10 दिन पहले ही सरकार में मंत्री बनाए गए भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी चुनाव हार गए हैं। इसी के साथ राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की यह पहली परीक्षा भी थी। सीएम अपनी इस परीक्षा में फेल हो गए।
राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. यहां से बीजेपी के प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी चुनाव हार चुके हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि बीजेपी इस उपचुनाव से पहले ही टीटी को भजन लाल शर्मा कैबिनेट में मंत्री बना चुकी थी. इसलिए इस चुनाव में बीजेपी का काफी कुछ दांव पर लगा हुआ था. कांग्रेस प्रत्याशी रूपिंदर सिंह कूनर ने बीजेपी के सुरेंद्र पाल टीटी को हरा दिया है.सरकार बनने के महीने भर के अंदर हुए उपचुनाव के परिणाम से भाजपा को करारा झटका लगा है।
राजस्थान में बीजेपी ने जिस प्रत्याशी को मंत्री बनाने के बाद चुनाव मैदान में उतारा था, वह कांग्रेस प्रत्याशी से हार गए हैं. राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट के नतीजों का ऐलान हो चुका है, जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी जीत गए हैं.
बता दें कि पिछले महीने चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस उम्मीदवार और तत्कालीन विधायक गुरमीत सिंह कूनर के निधन के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया था. उसके बाद उपचुनाव की घोषणा हुई थी. कांग्रेस ने कूनर के बेटे रूपिंदर सिंह को इस सीट से मैदान में उतारा था. बता दें कि सुरेंद्र पाल टीटी ने आज से ठीक 10 दिन पहले 30 दिसंबर को मंत्री पद की शपथ ली थी. तब सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को भजनलाल सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया था. उन्होंने जयपुर स्थित राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ ली थी.
मंत्री बनने के बाद सुरेंद्र पाल सिंह अपनी जीत को लेकर काफी आश्वस्त थे. उन्होंने कहा था कि श्रीकरणपुर के मतदाता बहुत समझदार हैं, मैं चुनाव जरूर जीतूंगा. साथ ही कहा था कि पार्टी ने मेरे माध्यम से सिख समाज को सम्मानित किया है. बीजेपी सभी 36 कौमों को साथ लेकर चलती है. इसमें हमारा समाज भी है.