होम राज्य उत्तर प्रदेश साइबर फ्रॉड में 250 कैमरे खंगाले, 40 किमी की दूरी मापी, नितिन...

साइबर फ्रॉड में 250 कैमरे खंगाले, 40 किमी की दूरी मापी, नितिन का कोई पता नहीं – अमर उजाला हिंदी समाचार लाइव


साइबर फ्रॉड में 250 कैमरे खंगाले, 40 किमी नापी दूरी, नितिन का नहीं मिला कोई सुराग

कहां गया नितिन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कानपुर के अर्मापुर से दो दिन पहले लापता हुए 12वीं के छात्र नितिन कुमार का सुराग नहीं मिल पा रहा है। नितिन की तलाश में लगी पुलिस ने भौंती से विजयनगर, अर्मापुर, पनकी के करीब 250 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है।

विजयनगर में जिस लड़की के साथ उसे देखने की बात कही जा रही थी, उसके फुटेज साफ न होने की वजह से पहचान नहीं हो सकी है। नहर में पुलिस की टीमों ने तलाश की, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। अब नहर की तली तक जांच करने के लिए पुलिस कमिश्नर के माध्यम से पीएसी की स्पेशल फ्लड टीम को बुलाया गया है।

कानपुर देहात, फतेहगढ़, फतेहपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, लखनऊ, हमीरपुर, इटावा, आगरा और आसपास के जिलों में नितिन की तस्वीर और हुलिया भेजकर जिंदा या मृत की जानकारी मांगी गई है। पनकी और आसपास के रेलवे स्टेशन को छानबीन करने के बाद यूपी जीआरपी को सूचना देकर नितिन की जानकारी करने के लिए कहा गया है।

शहर के होटलों में भी पुलिस ने जानकारी की है, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस को नितिन के पिता नितेश कुमार का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ब्योरा मिल गया है। इसमें रुपये निकलने की पुष्टि नहीं हुई है। अब पुलिस नितेश के कोटक महिंद्रा वाले अकाउंट की डिटेल निकालने की कोशिश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here