बिल्सी।तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर आज नगर पालिका परिषद के सभासदों ने नगर पालिका में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया है। ज्ञापन में जिलाधिकारी को बताया गया पालिका क्षेत्र में नजूल की भूमि पर गाटा संख्या 675 व 678 पर निर्मित 26 दुकानों का निर्माण कराया गया था जिनकी नीलामी की कार्रवाई जांच प्रक्रिया में लंबित है जिनमें दो दुकानों पर एक व्यक्ति का अवैध कब्जा है।जिसके बारे मे कई बार उच्च अधिकारियों को शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।



ज्ञापन में पालिका परिषद द्वारा लगाए जा रहे हैंड पंप में मानक के अनुरूप सामग्री प्रयुक्त न किए जाने के बारे मे भी जिलाधिकारी को जानकारी दी है, इसके साथ ही पालिका कार्यालय में वर्षों से एक ही पटल पर कार्यरत लिपकों का पटल बदलने तथा सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की गई है।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से अजीत सिंह गुर्जर,उमेश बाबू, राहुल कुमार, चंचल देवी, ज्योति सागर, शाह नवाज अल्वी,प्राची, धर्मवीर, आरिफ, मनीष असावा, सहित दर्जनों सभासद मौजूद रहे इधर सभासद उमेश बाबू ने बताया जिलाधिकारी ने शिकायत पत्र की जांच करके शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।