होम राज्य उत्तर प्रदेश बिल्सी में श्री रामरथ जन जागरण यात्रा कल 19 जनवरी को ,यात्रा...

बिल्सी में श्री रामरथ जन जागरण यात्रा कल 19 जनवरी को ,यात्रा को सफल बनाने के लिए,हुई समीक्षा बैठक,

बिल्सी।22 जनवरी को अयोध्या मे होने वाली प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बिल्सी क्षेत्र में भव्य बनाने की तैयारियां जोर- शोर से चल रही हैं । इसी की तैयारियों को लेकर बिल्सी में एक बैठक डॉक्टर उमेंद्र गुप्ता के अस्पताल पर रखी गई जिसमें आगामी 19 जनवरी को बिल्सी नगर में निकाले जाने वाली प्रस्तावित रामरथ जन जागरण शोभा यात्रा को लेकर समीक्षा की गई ।जिसमें यात्रा के समय उसके नगर भृमण के मार्गों व यात्रा में शामिल लोगों की भोजन व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई।

बैठक में यात्रा को प्रात 10:00 बजे नगर के रंजना हॉस्पिटल कछला रोड से प्रारंभ करने का निर्णय हुआ जो नगर के बालाजी तिराहा अटल चौक थाना मोड साहबगंज गौशाला रोड खैरी स्टैंड मोहल्ला नंबर 3 होते हुए पुनः रंजना हॉस्पिटल पर पहुंच कर विसर्जित होगी।यहीं पर यात्रा में शामिल लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई है।

बिल्सी में निकलने वाली श्री रामरथ जनजागरण यात्रा को लेकर बिल्सी नगर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। जिसके चलते इस यात्रा में भारी भीड उमड़ने सम्भावना जताई जा रही है। बहीं आरएसएस से जुडे सभी संगठन के कार्यकर्ता नगर व आसपास के क्षेत्रों में इस यात्रा को लेकर संपर्क अभियान चलाकर लोगों से इस यात्रा में आने की अपील करते निवेदन कर रहे हैं कि यात्रा में शामिल होकर प्रभु राम के कार्यों को गति दें।
बैठक में दो राजा बाबू वार्ष्णेय सुरेश बाबू वार्ष्णेय डॉक्टर उमेंद्र गुप्ता ओम बाबू महेश्वरी ललित वार्ष्णेय राहुल शर्मा राजीव जी सचिन वार्ष्णेय विवेक राठी अखिल मालपानी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here