होम राज्य उत्तर प्रदेश बिल्सी में बनेगा “रोडवेज बस स्टैंड” एक करोड़ साठ लाख रुपए की...

बिल्सी में बनेगा “रोडवेज बस स्टैंड” एक करोड़ साठ लाख रुपए की लागत से बनकर होगा तैयार, जनता में खुशी की लहर!

  • नोडल अधिकारी ने खैरी रोड पर पड़ी भूमि का किया निरीक्षण
  • विधायक हरीश शाक्य ने पूरी की बर्षो पुरानी मांग का प्रयास

बिल्सी। बहुप्रतीक्षित बिल्सी क्षेत्र की जनता की मांग को वर्तमान विधायक हरीश शाक्य ने पूरा कर दिखाया है।विधायक हरीश शाक्य के लगातार प्रयास करने के बाद आज शुक्रवार को लखनऊ से जिले में आए नोडल अधिकारी खेमपाल सिंह ने परिवहन निगम और तहसील की राजस्व टीम के साथ नगर के खैरी रोड स्थित सरकारी भूमि का निरीक्षण किया।

इस निरीक्षण से लोगों को नगर में रोडवेज बस स्टैंड निर्माण की उम्मीद फिर से जाग गई है। जिससे जनता काफी खुश नजर आ रही है। निगम ने बस स्टैंड के लिए करीब एक करोड़ साठ लाख रुपए की धनराशि इसके निर्माण के लिए भी स्वीकृत कर दी गई है। जिसका निर्माण 15-20 दिनों में शुरु होने की बात नोडल अधिकारी ने कही है।

ज्ञात रहे कि बिल्सी क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही रोडवेज बस स्टैंड की समस्या भी दूर कराने के लिए जनता लगातार परिवहन निगम के साथ क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से मांग करती चली आ रही है। क्षेत्र में यातायात की समस्या काफी प्रमुख बनी हुई है। बिल्सी से निकलने वाले बिजनौर-बदायूं स्टेट हाइवे संख्या 51 पर राज्य सड़क परिवहन निगम की कई बसें दिल्ली लिए संचालित हैं। मगर क्षेत्र की जनता यहां पर रोडवेज स्टैंड की मांग करती रही है।

नो़डल अधिकारी खेमपाल सिंह, एआरएम डीके चौबे, एसडीएम प्रवर्धन शर्मा, पूर्व चैयरमेन ओमप्रकाश सागर, लेखपाल हरिओम सिंह आदि मौजूद रहे। उन्होने बताया कि बिल्सी नगर के खैरी रोड पर पालिका की भूमि गाटा संख्या 88 और 173 पर खाली पड़ी भूमि करीब दो हजार वर्गमीटर पर डवेज बस स्टैंड की स्थापना की जाएगी। जिसके लिए भूमि को चिन्हित करने के साथ सारी औपचारिकता पूर्ण हो चुकी हैं। पूर्व में भूमि की निरीक्षण आख्या मुख्यालय को भेजी गई है। जिसके बाद शासन स्तर से इसके निर्माण के लिए शासन ने एक करोड़ साठ लाख रुपए भी स्वीकृत किए गए।

इस मौके पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश सागर,भाजपा नेता सुधीर सोमानी, लोकेश बाबू वाष्र्णेय, संजीव वाष्र्णेय, उमेश बाबू, प्रखर माहेश्वरी, सूर्यप्रकाश देवल, मोहित गुप्ता, अजय प्रताप, विनोद पालीवाल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here