बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या पांच निवासी विवेक माहेश्वरी के पुत्र ने क्षितिज माहेश्वरी ने सीए परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार का नाम रोशन किया है। उन्होने पहली ही बार इस परीक्षा को पास कर लिया है। सीए बनने का ख्वाब देखने वाले क्षितिज का सपना सफल हुआ है। उन्होंने कई वर्ष के कठिन परिश्रम के बाद सीए की फाइनल लेवल क्लियर किया है।
क्षितिज ने बदायूं के ब्लूमिंगडेल से इंटर करने के बाद अपनी दिल्ली जाकर सेल्फ स्टडी से ही सीए के पहले लेवल का एक्जाम क्लियर किया। क्षितिज के सीए बनने पर परिवार और उनके मित्रों में खुशी का माहौल है।