होम राज्य उत्तर प्रदेश बिल्सी की गोशाला का नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण, पशुओं को ठंड...

बिल्सी की गोशाला का नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण, पशुओं को ठंड से बचाव के लिए गौशाला प्रभारी को दिये निर्देश,

बिल्सी। मोहल्ला संख्या तीन स्थित अस्थाई गोशाला का शुक्रवार को नोडल अधिकारी खेमपाल सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान गौशाला में छोटे-बड़े 120 गोवंश मिले है। उन्होंने गौशाला प्रभारी को ठंड से पशुओं को बचाव के लिए निर्देश भी दिए। पशुओं के खाने के लिए पर्याप्त भूसा पाया गया। साथ ही पशुओं का अंबियापुर पर तैनात पशुधन प्रसार अधिकारी डा.प्रिंयका माहेश्वरी द्वारा नियमित स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है।

उन्होने कहा कि जो भी पशु नगर और उसके आसपास में घूम रहे है उन्हे भी निकटवर्ती गोशाला में जल्द से जल्द शिफ्ट कराए। इसलिए आसपास की गोशालाओं का सत्यापन कराया जा रहा है। ताकि शीघ्र उनको वहां भेजा जा सके। उन्होने बताया कि पिछले दिनों शासन की ओर से गोशाला के पशुओं को ठंड से बचाने के लिए कंबल उपलब्ध कराए है। जो यहां मौजूद सभी पशुओं को लगातार डाले जा रहे है। ताकि किसी भी पशु को ठंड न लग सके। इस मौके पर बीडीओ प्रवीन कुमार सिंह आदि मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here