होम राज्य उत्तर प्रदेश संभल: जीजा-साले से विवाद, निगला जहर वन, इलाज के दौरान मौत –...

संभल: जीजा-साले से विवाद, निगला जहर वन, इलाज के दौरान मौत – अमर उजाला हिंदी समाचार लाइव


सार

पुलिस ने बताया कि जीजा और साला आधार कार्ड बनाने का काम करते है। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इससे नाराज होकर जीजा ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। इससे उसकी मौत हो गई है।

सम्भल: जीजा-साले से हुई बहस, निगला जहर वन, इलाज के दौरान मौत

यूपी पुलिस

विस्तार


गुन्नौर थाना क्षेत्र के गांव सैमला निवासी धर्मेंद्र (24) ने साले से कहासुनी होने के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अलीगढ़ लेकर गए। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। गुन्नौर थाना क्षेत्र के गांव सैमला निवासी धर्मेंद्र और उसके साले ने जनपद बदायूं के दातागंज में आधार कार्ड बनाने की स्वीकृति ले रखी थी।

दोनों वहीं पर रहकर आधार कार्ड बनाने का काम कर रहे थे। दो दिन पहले साले से कहासुनी होने के बाद धर्मेंद्र घर आ गया। रविवार को उसने जंगल में जाकर जहरीला पदार्थ खाने के बाद पहलवाड़ा निवासी अपने बहनोई अवधेश को फोन कर जहर खाने की सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में ले गए।

जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर अलीगढ़ रेफर कर दिया। परिजनों ने धर्मेंद्र को अलीगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया। जहां धर्मेंद्र ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। परिजन युवक के शव को वापस घर ले आए और बिना किसी पुलिस कार्रवाई के मृतक युवक के शव का सोमवार को अंतिम संस्कार कर दिया।

गुन्नौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार बालियान ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नहीं मिली है और न ही कोतवाली में किसी ने कोई तहरीर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here