होम राज्य उत्तर प्रदेश बरेली में घने कोहरे के बीच शीतलहर से लोग कांप उठे –...

बरेली में घने कोहरे के बीच शीतलहर से लोग कांप उठे – अमर उजाला हिंदी समाचार लाइव


बरेली में घने कोहरे के बीच शीतलहर से लोग कांप उठे

बरेली में छाया घना कोहरा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली में लगातार दूसरे दिन घना कोहरा छाया हुआ है। पहाड़ों से आ रही सर्द हवा शहरवासियों को कंपकंपा रही है। कड़ाके की ठंड से बुधवार को जन-जीवन प्रभावित रहा। मौसम विभाग ने अभी कुछ दिन ठिठुरन जारी रहने और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से अनुकूल माहौल बनने पर अगले सप्ताह हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।

मंगलवार को दिनभर ठिठुरन के बाद राहत की उम्मीद लगाए बैठे लोग बुधवार को भी निराश हुए। सुबह कोहरे की चादर में लिपटी रही। जो जहां था वहीं, ठिठुरता नजर आया। अलाव जलाकर लोग ठंड से बचाव के प्रयास करते रहे। जरूरी काम से जो बाहर निकले, वह सिर से पांव तक गर्म कपड़ों में लिपटे रहे। बृहस्पतिवार सुबह से घना कोहरा है, ठिठुरन बरकरार है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ अतुल कुमार ने आगे भी कड़ाके की ठंड जारी रहने की बात कही है। बताया कि पांच दिन बाद अनुकूल माहौल बनने पर कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं। अधिकतम तापमान 15.1 व न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here