- यू पी बार काउंसिल के चेयरमैन कार्यक्रम में रहे मुख्य अतिथि
- निवर्तमान बार अध्यक्ष, महासचिव ने विगत वर्ष का पेश किया लेखा-जोखा।
- जिला बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण कार्यक्रम
बदायूँ। आज बदायूँ जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिलाई गई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ रहे।
इस दौरान प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ ने अधिवक्ताओं को उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की ओर से जारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।





जिला बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से पूर्व निवर्तमान अध्यक्ष होते लाल मौर्य,महासचिव पवन गुप्ता ने वर्ष भर का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया इसके बाद बार एसोसिएशन भवन में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियोँ को निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र पाल सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड रहे , इस अवसर पर गौड़ ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव खत्म राजनीति खत्म के पैटर्न पर अधिवक्ताओं को काम करना चाहिए चुने हुए पदाधिकारी हम सबके बीच में ही होते हैं इसलिए आपस में कोई भी मतभेद नहीं रखना चाहिए उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश बर काउंसिल अधिवक्ताओं के हित व कल्याण के लिए कार्य करने के लिए संकल्पबद्ध है अधिवक्ताओं के मान सम्मान पर कोई आंच नहीं आने दी जाएगी।
शपथ ग्रहण के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष योगेंद्र पाल सिंह ने कहा कि सभी अधिवक्ताओं को साथ लेकर समस्याओं का निपटारा किया जायेगा उन्होंने कहा कि कनिष्ठ अधिवक्ताओं को वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार करना चाहिए ताकि आने वाले अधिवक्ता भी उसी तरीके से उनका भी सम्मान करें जिससे सभी का सम्मान बरकरार रहे।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित महासचिव संदीप कुमार मिश्रा ने कहा कि अधिवक्ताओं के ड्रेस कोड का दुरुपयोग नहीं होने दिया जाएगा। इन दिनों अधिवक्ताओं की ड्रेस पहनकर तमाम ऐसे लोग कार्य कर रहे हैं जो वकील नहीं है उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी साथ ही जिन अधिवक्ताओं ने अभी स्कूल में एडमिशन लिया है और वह यहां अधिवक्ता की ड्रेस पहनकर वकालत कर रहे हैं उन पर भी अंकुश लगाने का कार्य किया जाएगा।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ,पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक एल्डर कमेटी अध्यक्ष महेंद्र पाल गुप्ता, सदस्य जगदीश शरण वर्मा, पूर्व अध्यक्ष योगेश्वर प्रताप सिंह तोमर, रोहिताश सक्सेना, योगेंद्र पाल शर्मा, पूर्व महासचिव अरविंद शर्मा, विवेक शर्मा ,सुधीर कश्यप, अमित गौड़, दीपक शर्मा, जियाउर रहमान समी, रोशन यासीन नकवी, मुनेंद्र कुमार सिंह, नाजमा बी, सुनीता सिंह, हिमांशु राठौर समेत काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
इन लोगों की दिलाई गई पद एवं गोपनीयता की शपथ
अध्यक्ष योगेंद्र पाल सिंह ,महासचिव संदीप कुमार मिश्रा ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश यादव, कनिष्ठ उपाध्यक्ष बदन सिंह ,संयुक्त सचिव प्रशासन सत्य प्रकाश आर्य, संयुक्त सचिव प्रकाशन भावना शर्मा , संयुक्त सचिव पुस्तकालय भानु प्रताप सिंह ,कोषाध्यक्ष अंकित कुमार सिंह के साथ-साथ छह वरिष्ठ ब छह कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने दिलाई
बार काउंसिल हर सहयोग को तैयार……..
नवनिर्वाचित महासचिव संदीप कुमार मिश्रा ने उत्तर प्रदेश बार कौंसिल अध्यक्ष शिव किशोर गौड को बताया कि कोरोना काल में बार काउंसिल से पूरे उत्तर प्रदेश में अधिवक्ताओं को जारी सहायता बदायूं को नहीं मिली और पुस्तकालय में पुस्तकों की भी आवश्यकता है जिस पर उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ ने कहा कि बदायूं के लिए कोरोना काल का पैसा तत्काल जारी किया जाएगा साथ ही पुस्तकालय के लिए जिन पुस्तकों की सूची भेजी जाएगी उन्हें तत्काल भेज दी जाएंगी,उन्होंने कहा कि बार काउंसिल हर सहयोग के लिए पूरी तरह तैयार है।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता अजय पाल गुप्ता द्वारा किया गया।