होम राज्य उत्तर प्रदेश कई जिलों में लगे ‘यूपी मीडिया से सच गायब है’ के सनसनीखेज...

कई जिलों में लगे ‘यूपी मीडिया से सच गायब है’ के सनसनीखेज होर्डिंग-बैनर।

त्तर प्रदेश से अजब-गजब खबर सामने आ रही है. जिस मुताबिक यहां के ज्यादातर जिलों में एक खास तरह की होर्डिंग्स-बैनर लगे देखे जा रहे हैं. वाराणसी में तो सैकड़ों की तादाद में लोग पीठ पर खास तरह के स्लोगन लिखी तख्ती पीठ पर टांगकर मानव श्रंखला की शक्ल में निकलते तक देखे जा रहे हैं.

इन सभी तख्ती-बैनर और होर्डिंग में लिखा गया है कि, ‘यूपी मीडिया से सच गायब है.’ वाराणसी से 14 सेकंड का एक वीडियो तक वायरल हुआ है. जिसमें लोग मौन होकर एक साथ लाईन में चल रहे हैं.

पूर्वांचल के कई शहरों में लगाए गए इस प्रकार के बैनर और होर्डिंग्स पत्रकारों व आम जनता के बीच चर्चा का विषय बन रहे हैं.

हालांकि, जंगल में फैली आग की तरह चर्चा में छा रहीं ये होर्डिंग्स और बैनर-तख्ती कहां, कौन और क्यों लगा रहा है अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आ सकी है. ये होर्डिंग्स क्रमश: मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, जौनपुर और बलिया में लगी देखी जा रही हैं,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here