बिल्सी से – ललित वार्ष्णेय तहसील प्रभारी की खबर
बिल्सी।महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिल्सी मे आज शासन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा द्वितीय पखवाड़ा मनाया जा रहा है जो दिनांक 15 12 2023 से दिनांक 31 12 2023 तक मनाया जाएगा।इसी क्रम में आज महाविद्यालय के प्रांगण में सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पंकज कुमार सिंह ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी तथा उसके बचाव के बारे में बताया, कार्यशाला में सड़क सुरक्षा के मास्टर ट्रेनर तथा एआरपी इस्लामनगर श्री हरपाल सिंह जी ने उपस्थित छात्राओं को सड़क सुरक्षा तथा उसके नियमों को प्रतीक चिन्ह के माध्यम से जानकारी दी साथ ही अपने अनुभवों को भी छात्राओं में शेयर किया|
इस अवसर पर श्री शंखपति संकुल प्रभारी भवानीपुर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा तथा उसके बचाव की जानकारी के अभाव में कई घटना घटित हो जाती हैं-आप सभी भविष्य के कर्णधार हैं आप सभी अपना बचाव करें तथा अपने घर परिवार व समाज का भी बचाव करें | इस दौरान सड़क सुरक्षा रैली का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएगी जिसमें विजयी छात्राओं को महाविद्यालय के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा इस अवसर पर श्री सहाबुद्दीन अली खान ,अब्दुल रईस, वैष्णो देवल ,सिमरन, ओवैस, आरिफ ,नीतू ,संजना यसी यादव, शिवानी आदि छात्राएं उपस्थित रहे|