होम राज्य उत्तर प्रदेश 35 ग्राम पंचायत सचिवों का वेतन रोकने का सीडीओ ने दिया निर्देश...

35 ग्राम पंचायत सचिवों का वेतन रोकने का सीडीओ ने दिया निर्देश गौशाला न बनवाने पर हुई कार्यवाही।सबसे ज्यादा उझानी, कादरचौक, दातागंज,सालारपुर-विकास खण्डों के सचिवों के मामले।

बदायूँ।बदायूँ के 10 विकास खण्डों मे अस्थायी गौ आश्रय स्थल का 3 माह बीत जाने के बाद भी 35 क्लस्टर में पंचायत सचिव द्वारा गौशाला निर्माण नहीं कराए जाने को मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बड़ी लापरवाही माना है. उन्होंने माना कि यह सभी ग्राम पंचायत सचिव घोर लापरवाही कर रहे थे. अपने दायित्वों का पूर्ण रूप से निर्वहन नहीं कर रहे थे. ऐसे में सभी लापरवाह कर्मियों का तत्काल प्रभाव से दिसंबर माह से अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने का उन्होंने निर्देश दिये हैं.

मुख्य विकास अधिकारी ने अपने आदेश में लिखा है कि आज तक की स्थिति के अनुसार उझनी,कादरचौक, दातागंज, सालारपुर, आसफपुर, दहगवां, जगत ,म्याऊँ, उसावां, बजीरगंज-विकास खण्डों के 35 क्लस्टरों में एक भी गौशाला निर्मित नहीं कराई गई है जो शासन की मंशा के विपरीत है एवं उच्च अधिकारियों के आदेश के स्पष्ट अहेलना है।

पत्र में 14 सितंबर को जारी पत्र में उक्त क्लस्टर में गौशाला का निर्माण कार्य करने हेतु निर्देश दिए गए थे परंतु उपरोक्त सचिवों द्वारा 3 माह व्यतीत हो जाने के उपरांत भी आज दिनांक तक गौशाला का निर्माण कार्य नहीं कराया गया है।उपरोक्त सभी 35 सचिवों का माह दिसंबर 2023 से आगामी आदेशों तक वेतन अवरुद्ध करने का आदेश जारी कर दिया गया है।बतादें कि सबसे ज्यादा मामले उझानी, कादरचौक, दातागंज, व सालारपुर विकास खण्ड के क्लस्टरों के हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here