विस्तार
पहाड़ों पर लागातार हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी पड़ रहा है। शुक्रवार को प्रयागराज का तापमान हिमांचल के कुल्लू से नीचे दर्ज किया गया। प्रयागराज में दिन का 17.6 तो कुल्लू का 19.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। कोहरे से भले ही थोड़ी राहत रही, लेकिन दिनभर सर्द हवाएं परेशान करती रहीं। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को सुबह कोहरा रहेगा और बादल छाए रहेंगे। दिन में आसमान साफ हो सकता है, लेकिन सर्द हवाएं परेशान करेंगी। वहीं, एक और दो जनवरी के बीच हल्की बारिश होने की संभावना है। शनिवार को मौसम साफ रहा। सुबह दस बजे धूप निकल जाने से लोगों को राहत मिली।
सड़कों पर पसरा सन्नाटा
शाम होते-होते गलन ने पूरे जिले को अपनी जद में ले लिया। सड़कों पर सन्नाटा पसर गया और शहर के प्रमुख बाजारों की दुकानें भी समय से पहले ही बंद होने लगीं। घरों में भी लोग रूमहीटर और ब्लोअर से चिपके नजर आए।
सुबह दस बजे से बेसिक शिक्षा से मान्यता प्राप्त स्कूल
बेसिक शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के समय में परिवर्तन करने का आदेश जारी कर दिया गया है। परिषदीय, सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त विद्यालय शनिवार को सुबह 10 बजे से संचालित किए जाएंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि कक्षा एक से 8वीं तक के विद्यालयों को सुबह दस बजे से संचालित करने का निर्देश दिया गया है।