होम राज्य उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन “उपजा” बदायूँ की जिला कार्यकारिणी की बैठक में...

उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन “उपजा” बदायूँ की जिला कार्यकारिणी की बैठक में एकजुटता का दिया सन्देश।

बदायूँ।उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन “उपजा” बदायूँ की जिला कार्यकारिणी की बैठक आज जिला कोषाध्यक्ष अंश गुप्ता के निवास आर्य समाज चौक पर सुरेंद्र कुमार मल्होत्रा व मुन्ना लाल शर्मा संरक्षक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये पत्रकारों ने भाग लिया।

जिलाध्यक्ष विनोद भारद्वाज ने कहाकि बदायूँ में संगठन को मजबूत और धारदार बनाया जाएगा संगठन में अधिक से अधिक साफ छवि वाले पत्रकारों को जोड़ा जाएगा।जिससे बदायूँ में उपजा संगठन अपने पत्रकार साथियों की हर मदद को सबसे मजबूत संगठन बनकर आगे आये।

जिला महामंत्री प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकारें पत्रकरो की सुरक्षा व सम्मान देने की बात कर रही हैं।हम संगठन के माध्यम से पत्रकारों की सुरक्षा से जुड़े कानूनों को जल्द से जल्द लागू करने की मांग प्रदेश व केंद्र सरकार के सामने रखेंगे।इस कानून के लागू हो जाने पर उन पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी जो अपने जीवन को खतरे में डालकर पत्रकारिता कर रहे हैं।भ्र्ष्टाचार में लिप्त अधिकारियों, माफियाओं, नेताओं और आपराधिक मामलों को उजागर करने वाले पत्रकारों के लिये सुरक्षा आवश्यक है।

संगठन के विस्तार हुई चर्चा बैठक में तय किया गया कि जनपद की पांचों तहसील के अध्यक्षों का मनोनयन आपसी सहमति के आधार पर अतिशीघ्र किया जाएग। इसके लिये संगठन के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जायेगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी सदस्य संगठन को सशक्त बनाने की दिशा में समूहिक,सार्थक प्रयास करेंगे।

सदैव तत्पर रहने का लिया गया निर्णय। जिला कार्यकारिणी ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि पत्रकारों के हित संरक्षण के लिये संगठन सदैव तत्पर रहेगा। पत्रकारों के विरुद्ध होने वाली किसी भी गतिविधियो के प्रभावी तरीके से निस्तारण के लिये संगठन के सभी सदस्य एकजुट होकर कार्य करेंगे।बैठक में इस बात पर बल दिया गया कि हर स्तर से संगठन को सशक्त बनाया जायेगा और प्रान्तीय नेतृत्व के दिशा निर्देशन में कार्य किया जायेगा।। बैठक में लिये गये निर्णयों की सूचना प्रदेश नेतृत्व को भेज दी गयी।

बैठक में जिलाध्यक्ष विनोद भारद्वाज, जिला महामंत्री प्रदीप कुमार शर्मा,जिला कोषाध्यक्ष-अंश गुप्ता,विशेष अतिथि के रूप में स्वदेश केसरी न्यूज़ के एनसीआर क्षेत्र-सम्पादक विभोर पाराशर, राजेश मिश्रा, पवन वर्मा,प्रताप यादव,रविन्द्र कुमार,आकाश दीप, पुनेश सिंह,मोहित पाठक,संदीप तोमर,सुरेंद्र कुमार मल्होत्रा,अंकुर द्विवेदी, विभाकर मिश्र, रेनू शर्मा, प्रीति चौहान,अंकित चौहान,जितेंद्र पाल,सन्ध्या शुक्ला ,पिंटू पाल ,राजीव सिंह पटेल,के वी गुप्ता,शिव प्रताप,मुन्ना लाल ,अंश गुप्ता,विजय भान सिंह,हर्षित मिश्रा, राघवेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here