बदायूं/रामपुर।कल शासन द्वारा जनपद रामपुर के कम्पोजिट विद्यालय अहमद नगर खेड़ा,चमरौआ की प्रधानाध्यापका डॉ सुमन अरोड़ा को “राज्य शिक्षक पुरुस्कार”के लिये चयनित किया गया है। बताते चलें कि डॉ सुमन अरोडा बदायूँ के मौहल्ला शेखपट्टी निवासी व्यवसायी सुंदर लाल अरोरा की पुत्री हैं। डॉ सुमन बदायूँ के विख्यात कवि और शिक्षक डा उर्मिलेश शंखधार की शिष्या रहीं है और उन्हीं के निर्देशन में पी एचडी उपाधि प्राप्त की है।



डॉ सुमन अरोड़ा ने जब दिसंबर 2020 में प्रधानाध्यापिका का पदभार ग्रहण किया उस समय विद्यालय की परिस्थितियां अनुकूल नहीं थी पर अपने दृढ़ निश्चय के बल पर अपने सतत प्रयासों से विद्यालय की तस्वीर बदल दी, कंपोजिट ग्रांट के द्वारा विद्यालय में विद्यालय की साफ-सफाई पुस्तकालय कक्ष विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण ,पुस्तकालय में एक रीडिंग कॉर्नर जहां पर विद्यालय के छात्र छात्रायें अध्ययन करते हैं। विद्यालय में स्मार्ट क्लास उनका एक सपना था आपने एक सामाजिक संस्था का सहयोग लेकर उनसे प्रोजेक्टर प्राप्त कर स्मार्ट क्लास आरंभ की पर वह यहीं नहीं रुकी उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी जी से मिलकर टायलीकरण और कायाकल्प का काम पूरे विद्यालय में कराया,सभी कक्षाओं में फर्नीचर, स्वच्छपेय जल हेतु
समर्सिबल की स्थापना भी कराई , विद्यालय के छात्र छात्राओं में आत्म विश्वास जाग्रत किया जिसके चलते सभी छात्र,छात्रायें धीरे-धीरे रुचि लेकर प्रत्येक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने लगे चाहे खेल हो या सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सभी में विद्यालय का नाम जिले में छाने लगा भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में विद्यालय की दो छात्राओं निशा अगर नीरज ने शहर रामपुर के 20 से अधिक कॉन्वेंट विद्यालय को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और मंडल में तृतीय स्थान प्राप्त किया जिसकी शिक्षा अधिकारियों ने प्रशंसा की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय की छात्राओं को कार्यालय बुलाकर सम्मानित किया डॉ सुमन अरोरा भी अपने कार्यों के कारण समाज के विभिन्न संस्थाओं द्वारा सम्मानित होती रही है आपको 5 सितंबर 2023 को जिला उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान भी प्रदान किया जयेगा। छात्र नामांकन भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है और अपने अथक प्रयासों से उन्होंने दूसरी कक्षा को भी स्मार्ट क्लास का रूप प्रदान कर दिया अपने शैक्षिक स्टाफ की सहायता से वो अपने विद्यालय को निपुण बनाने की ओर कृतसंकल्प हैं। उनकी इस उपलब्धि पर बदायूं शहर में खुशी की लहर है लोग उनको कॉल करके व सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई भेज रहे हैं।