बदायूँ। शहर में आज हुई भारी वारिश के चलते शहर में विधुत व्यवस्था ठप्प हो गई है,वारिश के कारण नवादा में 33 केवी की लाइन ब्रेक डाउन हो गई,बहीं पनबडिया बिजली घर के कंट्रोल रूम में पानी भर गया जिसके चलते पूरे शहर की बिजली व्यवस्था ठप्प हो गई है।लोगों के इन्वर्टर भी डिस्चार्ज हो जाने के कारण , शाम होते ही लोग अंधेरे व उमस भरी गर्मी से व्याकुल हो रहे हैं,उपभोक्ता बिजली घरों पर लगातार मोबाइल व pnt पर घण्टी कर बिजली कब आएगी जानने का प्रयास कर रहे हैं,ऐसे ही कॉल स्वदेश केसरी के ऑफिस आना शुरू हो गए हैं लोग कारण जानाना चाहते है कि बिजली कब तक आने की संभावना है।
स्वदेश केसरी न्यूज ने बिजली विभाग से जानकारी की तो पता चला है कि 33 केवी लाइन में ब्रेक डाउन के चलते पूरे शहर की सप्लाई ठप्प है,बिभाग युद्ध स्तर पर लाइन को सही करने में लगा हुआ है,विभाग ने सम्भावना जताई है की 9 बजे से पहले 33 केवी की लाइन को ठीक कर लिया जाएगा उसके बाद शहर के कुछ बिजली घरों में सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।
बहीं पनबडिया बिजली घर की सप्लाई में बिलम्ब हो सकता है,यहां भी लगभग 10 बजे के आसपास सुचारू होने की सम्भावना है, पनबडिया कंट्रोल रूम से पानी निकाला जा रहा है उसके बाद उसे हीटर से सुखाने के कार्य शुरु होगा जिसके बाद ही पनबडिया बिजली घर से सप्लाई शुरू हो सकेगी।