जम्मू-कश्मीर: शुक्रवार की शाम बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए आए यात्रियों के लिए अच्छी नहीं रही। अमरनाथ गुफा के पास अचानक बादल फटने से वहां की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई। आसमान से बरसी इस आफत में अब तक 13 लोगों की जान जा चुकी है। बताया जा रहा है कि यह हादसा शाम साढ़े 5 बजे के बीच हुआ है।
जिस समय बादल फटने की खबर मिली, उस समय गुफा के पास 10 से 15 हजार श्रद्धालुओं के मौजूद होने की जानकारी मिली है.शुक्रवार शाम अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की खबर आ रही है। इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है। मौके पर NDRF, SDRF की टीमें बचाव कार्य में जुटी है। घटना शाम 5.30 बजे की बताई जा रही है और इस हादसे के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है। जिस समय बादल फटने की खबर मिली, उस समय गुफा के पास 10 से 15 हजार श्रद्धालुओं के मौजूद होने की खबर मिली है। ITBP की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और हादसे में भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, बादल फटने से 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 35 से 40 लापता बताए जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने बताया कि बादल फटने के बाद यात्रा को रोक दिया गया है। हादसे के बाद मौके पर सेना, ITBP, CRPF, NDRF और SDRF के साथ जम्मी-कश्मीर पुलिस की टीम बचाव कार्य में जुटी है।






खतरे के स्तर को देखते हुए क्षेत्र में पानी भर जाने के कारण अमरनाथ यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। अगर मौसम सामान्य रहा और अस्थायी व्यवस्था की गई तो कल से यात्रा फिर से शुरू की जा सकती है।
बताया जा रहा है कि यहां काफी समय से मूसलाधार बारिश हो रही थी. जिसके बाद आज शाम बादल फट गया। बादल फटने की घटना के बाद गुफा के एक से दो किलोमीटर के दायरे में पहाड़ों से तेज बहाव के साथ आए पानी से श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए करीब 25 टेंट और दो से तीन लंगर बह गए। बारिश से पूरे इलाके में तेजी से पानी भर गया और कई लोग इसकी चपेट में आ गए। वहां मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है।
माना जा रहा है कि इस घटना में फसने वालों की संख्या ज्यादे हो सकती है। घायलों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया जा रहा है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बाबा अमरनाथ जी की गुफा के पास बादल फटने से आयी फ्लैश फ्लड के संबंध में मैंने LG मनोज सिन्हा से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। गृह मंत्री ने ट्वीट कर कहा, “बाबा अमरनाथ जी की गुफा के पास बादल फटने से आयी फ्लैश फ्लड के संबंध में मैंने LG मनोज सिन्हा जी से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। NDRF, CRPF, BSF और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगे हैं। लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की कामना करता हूँ।”पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा, “अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से व्यथित हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना है। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की और स्थिति का जायजा लिया है। बचाव और राहत कार्य जारी है। प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।”