होम राज्य उत्तर प्रदेश देश में कोरोना के अब तक के सर्वाधिक 4.01 लाख नए मामले...

देश में कोरोना के अब तक के सर्वाधिक 4.01 लाख नए मामले सामने आए, 3,523 और लोगों की मौत

हाइलाइट्स:

  • मरीजों के ठीक होने की दर और गिरकर 81.84 प्रतिशत रह गई है
  • नए मामले के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1.91 करोड़ पहुंची
  • आईसीएमआर के अनुसार अब तक 28 करोड़ से अधिक सैंपल की जांच

नई दिल्ली
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक चार लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या अब 32 लाख के पार हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण के 4,01,993 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,91,64,969 हो गई तथा 3,523 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 2,11,853 हो गई।

मरीजों के ठीक होने की दर में कमी
देश में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और उपचाराधीन लोगों की संख्या बढ़कर 32,68,710 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 17.06 प्रतिशत है तथा मरीजों के ठीक होने की दर और गिरकर 81.84 प्रतिशत रह गई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,56,84,406 हो गई है और मृत्यु दर 1.11 प्रतिशत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here