होम राज्य उत्तर प्रदेश हाई वोल्टेज ड्रामा : मतगणना के चौथे दिन किरन शुक्ला को मिल...

हाई वोल्टेज ड्रामा : मतगणना के चौथे दिन किरन शुक्ला को मिल सका जीत का प्रमाण पत्र

हाई वोल्टेज ड्रामा : मतगणना के चौथे दिन किरन शुक्ला को मिल सका जीत का प्रमाण पत्र

सीतापुर। जिला पंचायत वार्ड संख्या 29 के परिणाम की आधिकारिक घोषणा मतगणना के चौथे दिन की गई। हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद गुरुवार को आखिरकार किरन शुक्ला पत्नी सुमित शुक्ला को जीत का प्रमाण पत्र मिल सका।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जनपद में 29 अप्रैल को मतदान संपन्न हुआ। जिसके बाद 3 मई को मतगणना शुरू हुई। जिले की जिला पंचायत की सभी सीटों का रिजल्ट घोषित हुआ और विजेताओं को प्रमाण पत्र भी मिल गए लेकिन मतगणना के 3 दिन बाद भी वार्ड 29 का न तो रिजल्ट आया और न ही प्रमाण पत्र दिया गया। सूत्र बताते हैं कि किरण शुक्ला की प्रतिद्वंद्वी ने कई बार पुनः मतगणना के लिए आवेदन किया। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने भी हीलाहवाली की। इस बीच किरन शुक्ला के समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया पर किरन शुक्ला का जमकर समर्थन किया गया तथा प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए गए। हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद आखिरकार मतगणना के चौथे दिन गुरुवार को किरन शुक्ला को विजयी प्रमाण पत्र आरओ द्वारा प्रदान किया गया। किरन शुक्ला की जीत से उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। इसको लेकर किरन शुक्ला के पति सुमित शुक्ला ने बताया कि यह जीत उनके समर्थकों और क्षेत्र की जनता की है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here