होम राज्य उत्तर प्रदेश बदायूँ क्लब की पहल पर कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए आगे...

बदायूँ क्लब की पहल पर कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए आगे आए शहर के योग्य डॉक्टर,घर बैठे लें सलाह, जारी की लिस्ट

बदायूँ,कोरोना महामारी विस्फोटक रूप अख्तियार कर रहा है। लगातार बढ़ रहे कोरोना केस तथा मौत का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही चिकित्सक भी पॉजिटिव होने के भय से संक्रमितों का इलाज या चिकित्सकीय सलाह देने से कतरा रहे हैं। हाल यह है कि सामान्य बीमारी से ग्रस्त मरीजों को भी चिकित्सक पहले कोरोना जांच रिपोर्ट दिखाने की बात कह रहे हैं। जांच में विलंब होने के कारण कई बार दूसरी बीमारी से ग्रस्त मरीजों की हालत तक गंभीर हो जाती है। इस विषम परिस्थिति में बदायूँ क्लब ने बदायूँ के सचिव अक्षत अशेष ने क्लब से जुड़े सभी चिकित्सकों से सम्पर्क कर इस महामारी के चलते जनता को हो रही भारी परेशानी व दिक्कतों को देखते हुए उन्हें ऑनलाइन चिकित्सा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया जिसे शहर के कई चिकित्सकों ने सहर्ष स्वीकार करते हुऐ,

अपने मोबाइल नम्बर जारी कर दिए, इसमें प्रमुख रूप से आयुर्वेद पैथी से डॉ सुवेन्द्र कुमार माहेश्वरी,होमियोपैथी से डॉ भास्कर शर्मा, एलोपैथी से, डॉ नीलकमल,डॉ रितुज चंद्रा,डॉ अरिहंत जैन,डॉ आदित्य हरी गुप्ता,डॉ चित्रांश सक्सेना, डॉ आर्शीवाद वशिष्ठ, ने सामान्य मरीजों का इलाज करने के साथ ही कोरोना संक्रमित के इलाज व चिकित्सकीय सलाह के लिए मीडिया पर अपना मोबाइल नंबर सार्वजनिक रूप से प्रसारित कर किसी भी तरह की परेशानी होने पर संपर्क करने की लोगों से अपील की है।जारी नम्बर पर कोई भी पेसेंट बताए गए समय के अंदर फोन पर चिकित्सीय परामर्श लेकर लाभ उठा सकता है,

बदायूँ क्लब बदायूँ के सचिव अक्षत अशेष ने कहा कि देश आज विषम परिस्थिति से जूझ रहा है। कई संक्रमित मरीज की हालत समय पर उपचार व आवश्यक चिकित्सकीय सलाह नहीं मिल पाने के कारण गंभीर हो जाती है। ऐसे में कई मरीजों की मौत तक हो जाती है।बदायूँ जनपद के बाकी डॉक्टरों को इसी प्रकार मानवीय संवेदनाओं को देखते हुए आगे आकर पहल करनी चाहिए,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here