होम राज्य उत्तर प्रदेश किसी अस्पताल में भर्ती नहीं हुए तो भाजपा विधायक के आवास पर...

किसी अस्पताल में भर्ती नहीं हुए तो भाजपा विधायक के आवास पर लिटा दिए कोरोना मरीज, जानें फिर क्या हुआ?इस घटना ने पूरे प्रदेश के जनप्रतिनिधियों की बढाई धड़कनें !

मुजफ्फरनगर। जनपद में कोरोना का कहर सारी व्यवस्थाओं पर भारी पड रहा है। अस्पतालों के बाहर मरीजों ओर तीमारदारों की भीड ओर शमशानों में लगी लाशों की कतारें लोगां में खौफ पैदा कर रही हैं। अव्यवस्था के बीच अपनों को बचाने की जद्दोजहद में अब लोगों के सब्र का पैमाना छलकने लगा है। ऐसे में जब बुढाना विधानसभा क्षेत्र के कुछ कोरोना मरीजों को अस्पताल में जगह नहीं मिली तो उन्होनें भाजपा विधायक उमेश मलिक के आवास पर ही अपने मरीजों को लिटा दिया, जिसके चलते वहां अजीब से हालात बन गए। उसके बाद जो हुआ वह जानने लायक है।

तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण में लोग अब व्यवस्थाओं के प्रति आक्रोशित होने लगे हैं। उन्हें उपचार के लिए न अस्पतालों में जगह मिल रही है और न ही सांसे बचाए रखने के लिए ऑक्सीजन। शुक्रवार को बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के सौरम गांव के कुछ लोगों को जब अपने मरीज के लिए कहीं भी बेड नहीं मिला तो वह बुजुर्ग महिला को लेकर सीधे जाट कॉलोनी स्थित बुढ़ाना विधायक आवास पर पहुंच गए और महिला को वहीं लिटा दिया। इसी तरह देखते देखते 5-6 मरीज विधायक आवास पर पहुंच गए।

पहले तो विधायक उमेश मलिक अपने फर्स्ट फ्लोर से लोगों को नीचे समझाते रहे लेकिन जब लोग अपने मरीजों को ले जाने के लिए तैयार नहीं दिखे तो वह मास्क आदि पहनकर नीचे लोगों के बीच में आए। उन्होंने सीएमओ और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से फोन पर संपर्क किया। जिस बुजुर्ग महिला की हालत अधिक खराब थी उसे बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 अस्पताल में भिजवाया, जबकि 2 मरीजों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया।

कुछ मरीजों का ऑक्सीजन लेवल पूरी तरह नियंत्रण में था, उन्हें विधायक ने शाहपुर और बुढ़ाना के सीएचसी पर उपचार के लिए भर्ती कराया। देर शाम तक विधायक मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था करने में जुटे रहे। बाद में उन्होंने कहा क्षेत्र की जनता ने उन्हें वोट दिया है, इसलिए जनता का हक बनता है कि वह अपने मरीज के उपचार के लिए उनसे कहें।कोरोना तेजी से फैलने वाली बीमारी है, इसलिए मरीज को उनके आवास पर लाने के बजाए आवश्यकता पड़ने पर परिजन उनसे संपर्क कर लें।

मीडिया से बातचीत में विधायक ने माना उनके आवास पर इसी तरह से दिल भर में कईं मरीज पहुंच गए थे। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर की स्थिति बहुत खराब है, इसके बारे में वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पूरी जानकारी दे चुके हैं। विधायक द्वारा भर्ती कराई गई महिला की भी ईलाज के दौरान मौत हो गई। उसके परिजनों को बार-बार गुहार लगाने के बाद भी बेगरजपुर मेडिकल कॉलेज द्वारा किस तरह मानसिक रूप से परेशान किया गया

विधायक उमेश मलिक ने मुजफ्फरनगर न्यूज एप के निदेशक अमरीश चौधरी को यह भी बताया कि उनके अधिकारियों से बात करने के बाद बुढाना निवासी नीतू नामक एक महिला मरीज की आज सुबह बेगरजपुर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। उन्होने कहा कि संघ कार्यकर्ता के परिवार से जुडी इस महिला के भर्ती होने के बाद से ही उसके परिजन काफी परेशान रहे, लेकिन मेडिकल कॉलेज की ओर से उन्हें महिला की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। आज सुबह करीब 5 बजे परिजनों को महिला की मौत की सूचना दी गई। उन्होने कहा कि वह इन अव्यवस्थाओं से सरकार को अवगत करा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here