होम राज्य उत्तर प्रदेश यूपी पंचायत चुनाव की आचार संहिता खत्म, आयोग ने दी जानकारी

यूपी पंचायत चुनाव की आचार संहिता खत्म, आयोग ने दी जानकारी

लखनऊ। पंचायत चुनाव घोषित होने के बाद 26 मार्च से राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से राज्य में लागू की गई आदर्श चुनाव खत्म कर दी गई है। बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति में आदर्श चुनाव आचार संहिता खत्म किये जाने की जानकारी दी गई। आयोग की इस विज्ञप्ति में कहा गया है कि चूंकि मतगणना समाप्त हो चुकी है और सभी परिणाम घोषित किये जा चुके हैं इसलिए आदर्श चुनाव आचार संहिता खत्म की जाती है।

26 मार्च से इस आचार संहिता लगते ही चुनाव प्रक्रिया से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के स्थानांतरण, प्रमोशन आदि पर भी रोक लग गई थी। पंचायतों से संबंधित नए विकास कार्यों, योजनाओं की शुरुआत पर भी पाबंदी लग गई थी। चुनाव अवधि के दौरान पंचायतीराज संस्थाओं के खजाने से किसी अखबार या मीडिया में पंचायतों से सम्बंधित किसी विभाग या संस्था द्वारा कोई भी विज्ञापन नहीं दिए गए। चुनाव अवधि में पंचायतों से संबंधित सरकारी, अर्धसरकारी विभाग, संस्था, सार्वजनिक उपक्रम द्वारा किसी भी नई योजना, परियोजना, कार्य, कार्यक्रम की घोषणा या उसकी शुरुआत नहीं की जा सकी। इस संबंध में कोई भी वित्तीय स्वीकृति या धनराशि जारी नहीं की दी गयी। सिर्फ चालू परियोजना, कार्यों में जो काम जारी रहा। जिन विकास कार्यों व योजनाओं के लिए धनराशि जारी की जा चुकी थी वे कार्य यथावत चलते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here