- पंचायत चुनावों के चलते कोरोना ने ले ली एक अधिकारी की जान, विकास खण्ड कर्मियों में शोक की लहर,
बिसौली खंड विकास अधिकारी/AR कॉपरेटिव बिसौली का कोरोना से निधन हो गया।पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के साथ ही उनको ब्लॉक पर बुखार की शिकायत हुई साथ ही उनकी तबियत भी बिगड़ने लगी थी।जहाँ से उनको प्राथमिक उपचार के दिलाने के बाद वो अपने घर चले गए थे जहां टेस्ट में वो कोरोना पॉजीटिव पाये गए,कोरोना के इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया,वो अपने पीछे एक बेटा बेटी को छोड़ गए हैं, ब्लॉक प्रमुख अमित पाठक सहित विकासखंड कर्मियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी है। ब्लॉक प्रमुख अमित पाठक ने स्वदेश केसरी से बात करते हुए बताया कि राघवेंद्र सिंह जी,हरदोई के मूल निवासी थे,
राघवेंद्र सिंह,वेहद मिलनसार और ईमानदार अधिकारी थे।मेरे साथ उनका कार्यकाल मात्र एक बर्ष का रहा उनके कार्यकाल में अधिकारी और जनता के बीच बेहतर समन्वय था।उनके निधन से मुझे व्यक्तिगत छति हुई है।में दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूँ, व ईश्वर से उनके परिवार को इस महान दुःख को सहने की प्रार्थना करता हूँ।