- पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में कल मतदान, लखनऊ व वाराणसी सहित 20 जिलों में वोटिंग
- बागपत, मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्धनगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, गोंडा, सुलतानपुर, महराजगंज, वाराणसी व आजमगढ़।
- सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया गया। शाम तक पोलिंग पार्टियां रवाना होने का कार्य जारी है।
- रविवार को प्रदेश में लॉकडाउन के बाद भी लखनऊ व वाराणसी सहित 20 जिलों के प्रत्याशी वर्चुअल माध्यम से लोगों से सम्पर्क करने में लगे हैं।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण में सोमवार को होने वाले मतदान को संपन्न कराने को पश्चिमी यूपी के विभिन्न जिलों से पोलिंग पार्टियां रवाना होना शुरू हो गईं। रविवार को मतदान कर्मी सभी ब्लॉक मुख्यालय पर एकत्र हुए। चुनाव सामग्री लेने के लिए भीड़ सुबह से ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई।जहां एक ओर पार्टियां चुनाव सम्पन्न कराने के लिये ब्लॉक से चुनाव सम्बन्धी सामग्री लेकर अपने पोलिंग सेंटर को रवाना हो रही हैं,बहीं दूसरी ओर बूथ बनाने में लगे कर्मचारी सुबह से ही बूथ तैयार कर उसे सेनेटाइज कर कल मतदान के लिये तैयार करते नजर आए। शाम तक पोलिंग पार्टियां रवाना होने का कार्य जारी है।
बदायूं में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण में सोमवार को होने वाले मतदान को संपन्न कराने को जिले के सभी ब्लॉकों से पोलिंग पार्टियां रवाना होना शुरू हो गई हैं। सभी ब्लॉकों में पोलिंग पार्टियों की भीड़ लगी है। लोग मास्क तो लगाए हुए हैं, लेकिन दो गज की दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है।चुनाव से सम्बंधित सभी अधिकारी व कर्मचारी जहां मुस्तेद नजर आये, बहीं कुछ अधिकारी की लापरवाही के चलते जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी व एजेंट अपने परिचय पत्र लेने के लिये जिलापंचायत कार्यालय के बहार सुबह से खड़े होकर अधिकारी के आने का इंतज़ार करते रहे, सम्बंधित अधिकारी कार्यालय में ताला लटकाकर नदारद थे जिसके चलते सभी प्रत्याशी बैचेन नजर आए।कुछ लोग ऑफिस में लटके ताले का वीडियो बनाते नज़र आये तो कुछ फोटो खींच कर व्हाट्सएप पर भेज रहे थे।आज शहर में लॉकडाउन के कारण इसकी शिकायत करने के लिये किसी अधिकारी के पास जाने की स्थिति में भी नहीं थे।कार्यलय के बहार लिखे नम्बर पर कॉल करने पर सम्बंधित अधिकारी अभी पांच मिनट में आने का आश्वासन देते रहे।जिसको लेकर प्रत्याशियों में नाराजगी देखी गई।
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के भीषण रूप धारण करने के बाद भी गांव की सरकार को चुनने के लिए मतदान का दौर जारी है। पहले चरण में 15 अप्रैल को करीब 71 प्रतिशत मतदान होने के बाद अब दूसरे चरण की बारी है।प्रदेश में पंचायत चुनाव में दूसरे चरण का प्रचार शनिवार को समाप्त होने के बाद सोमवार को मतदान होगा। रविवार को प्रदेश में लॉकडाउन के बाद भी लखनऊ व वाराणसी सहित 20 जिलों के प्रत्याशी वर्चुअल माध्यम से लोगों से सम्पर्क करने में लगे हैं। दूसरे चरण के मतदान में 20 जिलों के करीब 3.2 करोड़ मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे।
प्रदेश के इन 20 जिलों में होने वाले चुनाव में चार पद के लिए कुल 2,33,616 नामांकन हुए थे। जिनमें जिला पंचायत सदस्य के 787 पदों के लिए 8024 नामांकन हुए थे। क्षेत्र पंचायत सदस्य के 19653 पदों के लिए 56874 नामांकन हुए थे। ग्राम प्रधान के 14897 पदों के लिए कुल 99404 नामांकन हुए थे। ग्राम पंचायत सदस्य के 187781 पदों के लिए महज 69314 नामांकन ही हुए थे।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के दूसरे चरण में लखनऊ, वाराणसी व मुजफ्फरनगर समेत 20 जिलों में होने वाले चुनाव का प्रचार शनिवार को समाप्त हो गया। जिला पंचायत सदस्य के 737, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 19653, ग्राम प्रधान के 14897 पदों तथा ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के 187781 पदों के लिए करीब 3.2 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सोमवार को सुबह सात से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। पोलिंग पार्टियां रविवार को रवाना होंगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान व्यवस्थित करने के लिए 23 पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं।
न जिलों में कल मतदान: बागपत, मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्धनगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, गोंडा, सुलतानपुर, महराजगंज, वाराणसी व आजमगढ़।
पर्यवेक्षकों को सख्ती करने के निर्देश: निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि सभी पर्यवेक्षकों को पंचायत चुनाव में हर हाल में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के निर्देश दिए हैं। नियुक्त पर्यवेक्षकों में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की निदेशक वंदना शर्मा को प्रतापगढ़, राजस्व परिषद के भूमि अध्यापित निदेशक दिग्विजय सिंह को लखनऊ, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव सर्वेश कुमार गुप्ता को ललितपुर, अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त अनिल कुमार यादव को मैनपुरी। व्यावसायिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव हरिकेश चौरसिया को बिजनौर, वाणिज्य कर विभाग के विशेष सचिव सर्वज्ञ राम मिश्रा को मुजफ्फरनगर और वाराणसी में वाराणसी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ईशा दुहन को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इसके अलावा होमगार्ड विभाग के संयुक्त सचिव नरेंद्र सिंह को आजमगढ़, महराजगंज में आजमगढ़ मंडल के अपर आयुक्त अनिल कुमार, कानपुर मंडल के अपर आयुक्त राजाराम को गोंडा में पर्यवेक्षक तैनात किया है।
वन विभाग के विशेष सचिव गौरव वर्मा को सुल्तानपुर, परिवहन विभाग के अपर आयुक्त मुकेश चंद्र को लखीमखीरी का पर्यवेक्षक बनाया गया है। दूसरी ओर महिला एवं बाल कल्याण विभाग की विशेष सचिव गरिमा यादव को इटावा, प्राविधिक शिक्षा के विशेष सचिव नागेंद्र शर्मा को कन्नौज, बस्ती मंडल के अपर आयुक्त ब्रज किशोर को चित्रकूट, पीडब्ल्यूडी के विशेष सचिव गिरिजेश त्यागी को एटा, बाल विकास विभाग के संयुक्त निदेशक धर्मेंद्र सिंह को बदायूं, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के सचिव दयानंद प्रसाद को अमरोहा, संस्कृति विभाग के विशेष सचिव डा. दिनेश चंद्र को गौतमबुद्ध नगर, सैफई मेडिकल कालेज के कुलसचिव सुरेश चंद्र शर्मा को बागपत में पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। गोंडा, आजमगढ़ और प्रतापगढ़ में ब्लाकों की संख्या 16 से अधिक होने से वहां एक-एक अतिरिक्त पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।
चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए डीएम ,एसएसपी,एडीएम,एसडीएम और सीओ समेत अन्य अधिकारी निकल पड़े हैं। मतदान कार्मिकों के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना भी मिल रही हैं। जिनके बदले रिजर्व स्टाफ को लगाया जा रहा है।