कोरोना मरीजों के इलाज में लापरवाही की लगातार मिल रही शिकायतों के चलते आज शेखुपुर विधायक राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचे, ओपीडी क्षेत्र में घुसने व निकलने पर रोगी व तीमारदारों के सेनेटाइजेशन की कोई व्यवस्था नहीं थी।ओपीडी के बहार लगी हैंड सेनेटाइजेशन की मशीन खराब पड़ी हुई थी।अस्पताल में गंदगी पर विधायक ने नाराजगी जाहिर की।बदायूँ मेडिकल कॉलेज की लापरवाही की तमाम खबरें मीडिया उठा रहा है लेकिन न ही मेडिकल प्रशासन और न ही जिला प्रशासन इन लापरवाही पर संज्ञान लेते हुए कोई कार्यवाही कर रहा है।

शेखुपुर क्षेत्र से विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने बुधवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कॉलेज मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से सुविधाओं एवं समस्याओं पर चर्चा की।विधायक ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में,गंदगी पायी गई साथ ही ओपीडी के बहार लगी सेनेटाइजेशन की मशीन बन्द पड़ी हुई है,100 वेंटिलेटर में केवल 10 ही कार्यकर रहे हैं,300 बैड के हॉस्पिटल में केवल 90 बैड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है।सुविधाओं में सुधार को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री को योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर,बिंदुबार समस्याओं की जानकारी दी है।उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल की लापरवाही के तमाम उदाहरण भी दिए हैं।विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने मुख्यमंत्री से मेडिकल कॉलेज में उच्चस्तरीय टीम भेजकर लापवाही के मामलों की जांच कराए जाने की मांग की है।इस दौरान मुख्यविकास अधिकारी निशा अनन्त,SSP संकल्प शर्मा, सीएमओ व मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल मौजूद थे।