मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी मीडिया से बातचीत में झल्ला उठे। इस बीच मुख्तार की पत्नी अफ्शा अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इसमें मुख्तार को यूपी लाए जाते वक्त सुरक्षा की मांग की गई है।
हाइलाइट्स:
- मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी की सुप्रीम कोर्ट में याचिका
- विकास दुबे एनकाउंटर जैसा हाल होने का याचिका में जताया डर
- मुख्तार को पंजाब की रोपड़ जेल से लेने के लिए पहुंची यूपी पुलिस
- यूपी की बांदा जेल में रखा जाएगा, तीन लेवल का सुरक्षा घेरा तैयार
रोपड़/दिल्ली/लखनऊ
बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को पंजाब से बांदा जेल लाया जा रहा है। मंगलवार सुबह यूपी पुलिस रोपड़ जेल पहुंची। यहां जेल अधिकारियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच मुख्तार अंसारी को यूपी पुलिस की कस्टडी में सौंप दिया। हरियाणा के रास्ते ईस्टरन पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से बागपत होते हुए उसे यूपी लाया जा रहा है। एक प्लाटून पीएसी, 10 गाड़ियों, वज्र वाहन और एंबुलेंस के काफिले के साथ यूपी पुलिस उसे बांदा ला रही है। इस बीच मुख्तार की पत्नी ने सुरक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील की है। उधर मुख्तार के बड़े भाई और गाजीपुर से बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी मीडिया से बातचीत में बिफर पड़े। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुख्तार की यूपी जेल में शिफ्टिंग हो रही है।

याचिका में विकास दुबे एनकाउंटर का जिक्र
इस बीच मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। पंजाब के रोपड़ से यूपी लाते समय उन्होंने मुख्तार की जान को खतरा जताया है। इस याचिका में विकास दुबे एनकाउंटर का जिक्र करते हुए कहा गया है कि शिफ्टिंग के दौरान मुख्तार की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए। मुख्तार की पत्नी ने याचिका में कहा है कि उन्हें इस बात का डर है कि कहीं फर्जी एनकाउंटर ना कर दिया जाए। बताते चलें कि उज्जैन से कानपुर लाते वक्त कानपुर से थोड़ा पहले विकास दुबे जिस गाड़ी में था, वह पलट गई थी। पुलिस का कहना था कि उसने हथियार छीनकर फायरिंग की कोशिश की और जवाबी कार्रवाई में गोली चलानी पड़ी थी।मुख्तार की पत्नी ने अपनी याचिका में रोपड़ से बांदा लाते वक्त के पूरे सफर की वीडियोग्राफी की भी मांग की है।
मीडिया से अफजाल अंसारी की बहस
मुख्तार अंसारी को लेकर मीडिया ने जब अफजाल से सवाल पूछा तो वह झल्ला गए। अफजाल ने कहा, ‘मुख्तार अंसारी, मुख्तार अंसारी, मुख्तार अंसारी… बस यही मुद्दा है देश में। जो पेट में है उसे भी मुंह में अंगुली डालकर बाहर निकाल लो।’ इससे पहले अफजाल ने यूपी लाते वक्त मुख्तार के एनकाउंटर का अंदेशा जताते हुए योगी सरकार को घेरा था
मुख्तार के लिए 10 गाड़ियों का काफिला, वज्र वाहन
उधर माफिया मुख्तार अंसारी को यूपी लाने के लिए करीब 100 लोगों की पुलिस टीम पंजाब के रोपड़ में है। वज्र वाहन समेत 10 गाड़ियों के काफिले में पुलिस और पीएसी के जवानों के अलावा डॉक्टर भी शामिल हैं। उधर, यूपी पुलिस ने मुख्तार की वापसी के साथ उस पर शिकंजा और कसने की तैयारी तेज कर दी है। मुख्तार के खिलाफ चल रहे मुकदमों का ट्रायल और तेजी से करवाया जाएगा।
मुख्तार के खिलाफ अभी 15 मामले अंडरट्रायल
एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि मुख्तार के खिलाफ प्रदेश भर में 52 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें 15 मामले विचाराधीन हैं। इन मुकदमों में तेज और प्रभावी पैरवी के जरिए मुख्तार को कड़ी सजा दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्तार को रूल्स फॉर गार्ड्स ऐंड स्कॉर्ट्स (1970) के प्रावधानों के तहत स्थापित प्रोटोकॉल और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के क्रम में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ यूपी लाया जाएगा।