बिल्सी प्राथमिक विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य, व उपजा के फाउंडर सदस्य,स्व0 ब्रह्मदत्त शर्मा की पत्नी रामश्री के निधन पर अ.भा.ब्रा.महासभा ने शोकसभा कर दी श्रद्धांजलि दी है ।कल मुहल्ला नम्बर 2 निवासी रामश्री (80 वर्ष) पत्नी स्वर्गीय ब्रह्मदत्त शर्मा का दोपहर 1 30 बजे हृदय गति रुकने से निधन हो गया था।मोहल्ला संख्या 2 निवासी श्रीमती रामश्री व मोहल्ला संख्या 5 निवासी स्व0पं.कृष्णानन्द मिश्रा की पत्नी श्रीमती आदर्श कुमारी के निधन पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने शोक जताते हुए एक शोक सभा का आयोजन कर दोनों की आत्मा की शांति की प्रार्थना के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की ।इस अवसर पर शोक व्यक्त करते संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री राहुल शर्मा ने इसे समाज व दोनों परिवारों की अपूर्णीय क्षति बताया, सर्वप्रथम संगठन के सभी सदस्यों ने दोनों मृत आत्माओं की शांति के लिये 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी ,तदोपरांत सभी सदस्यों ने प्रार्थना करते ईस्वर से दोनों आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने तथा शोकसंतप्त परिवार को इस भीषण दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की ।
शोकसभा में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष रजनीश शर्मा,तहसील अध्यक्ष अरविंद शर्मा,नगर अध्यक्ष नेत्रपाल शर्मा,मुन्ना लाल शर्मा,मुकेश शर्मा,बंटी शर्मा,लाला शर्मा आदि मौजूद रहे।