होम राज्य उत्तर प्रदेश जिला पंचायत वार्ड नं० 4 ब्यौर से बीजेपी समर्थित प्रत्याशी रेखा शाक्य...

जिला पंचायत वार्ड नं० 4 ब्यौर से बीजेपी समर्थित प्रत्याशी रेखा शाक्य के लिए प्रत्याशी पति हरीश शाक्य व नगर विकास मंत्री महेश गुप्ता ने सभा कर मांगे वोट,

बदायूँ भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने वार्ड नम्बर 4 व्योर से जिलापंचायत सदस्य पद की प्रत्याशी अपनी पत्नी के समर्थन में घर घर जाकर मांगे वोट मांगे।

हरीश शाक्य ने युवा भाजपा नेता अंकित मौर्य के साथ वार्ड नं ० 4 ब्यौर के ग्राम सराय, पुठी, रसूलपुर, घटबेहटी, चंदौरा, भितारा, गुलड़िया गौंटिया, मलिकपुर में चुनाव चिन्ह ”कप प्लेट” के लिए वोट माँगे,बहीं ग्राम सिकरोड़ी, रैपुरा, रसूलपुर, भितारा, घटपुरी में नगर विकास राज्यमंत्री महेश गुप्ता ने भाजपा समर्थित प्रत्याशी रेखा शाक्य के चुनाव चिन्ह ‘कप प्लेट’ पर वोट देकर भारी मतों से जिताने की अपील कीlइस बार व्योर वार्ड नं 4 के मतदाताओं में रेखा शाक्य को लेकर भारी मतों से जिताने का उत्साह देखा जा रहा है।स्वदेश केसरी न्यूज के संवाददाता ने वोटरों की नब्ज टटोलने पर जाना कि व्योर की जनता रेखा शाक्य को जिलापंचायत सदस्य के साथ साथ जिलापंचायत अध्यक्ष के रूप में भी देख रही है,इसका कारण इस बार बदायूँ जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट पिछड़ावर्ग महिला के लिये आरक्षित है,इसके चलते इस सीट के सबसे मजबूत दावेदार के रूप रेखा शाक्य को देखा जा रहा है।इसलिये व्योर की जनता उन्हें भारी मतों से जिता कर भेजना चाहती है,अब यह तो आने वाला समय ही तय करेगा कि व्योर के मतदाता को अपने एक मत के बदले जिलापंचायत में एक पद मिलेगा या दो दो पदों का सपना साकार होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here