लोकसभा चुनाव से पहले 14 फरवरी 2019 को सुशील चंद्रा को निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया था. 14 मई 2022 तक वह इस पर बने रहेंगे.

नई दिल्ली:
सुशील कुमार चंद्रा देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त होंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसकी अनुमित दे दी है. बताया जा रहा है कि मुख्य चुनाव आयुक्त के लिए आज अधिसूचना जारी होगी. बता दें कि मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के कार्यकाल का आज आखिरी दिन है. जानकारी के मुताबिक वह 13 अप्रैल को पदभार ग्रहण करेंगे. फिलहाल निवर्तमान सीईसी सुनील अरोड़ा यह जिम्मेदारी निभा रहे हैं. वह 14 मई 2022 को अपने इस नए पदभार से मुक्त होंगे. उनके नेतृत्व में निर्वाचन आयोग गोवा, मणिपुर, उत्तराखंड, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव कराएगा.
सबसे वरिष्ठ आयुक्त को मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त करने की परंपरा के अनुरूप सरकार ने ‘निर्वाचन सदन’ में शीर्ष पद के लिये उनके नाम को स्वीकृति दे दी है. चंद्रा 13 अप्रैल को पदभार संभालेंगे. चंद्रा को लोकसभा चनावों से पहले 14 फरवरी 2019 को निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया था. वे 14 मई 2022 तक इस पद पर बने रहेंगे. निर्वाचन आयोग में कार्यभार संभालने से पूर्व चंद्रा केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष थे.
चंद्रा का करियर
सुशील चंद्रा 1980 बैच के आईआरएस ऑफिसर हैं. वे उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, गुजरात और महारष्ट्र में अलग-अलग पदों पर रह चुके हैं.जनपद सम्भल के तहसील चन्दौसी के एस एम इंटर कालेज के पूर्व अध्यापक विद्यासागर गुप्ता के पुत्र हैं शुशील चंद्रा, रुड़की यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाले चंद्रा ने देहरादून के DAV कॉलेज से LLB की पढ़ाई की है. इंटरनेशनल टैक्सेशन में उनकी काफी मजबूत पकड़ रही है.।
शुशील चंद्रा को भारत का अगला चुनाव आयुक्त बनाये जाने पर नगर में खुशी की लहर है,भाजपा नेता गिरीश रतन, संजीब वार्ष्णेय “बिक्की”,सहित चंद्रप्रकाश ‘दीपू’,जयराम,प्रभात कृष्णा, भरत बाबू आदि ने खुशी जताई है।