होम राज्य उत्तर प्रदेश 21 मार्च को बदायूं में होगा आचमन काव्य एवं सम्मान समारोह,देश के...

21 मार्च को बदायूं में होगा आचमन काव्य एवं सम्मान समारोह,देश के कई नामचीन कवि और गीतकार देंगे प्रस्तुति,व्यापक स्तर पर चल रही है तैयारियां

बदायूं l कवियों की जन्मस्थली कहे जाने वाले बदायूं में 21 मार्च को देश के कई नामचीन कवि और गजल कार अपनी रचनाओं से श्रोताओं को लोटपोट करेंगे l कई स्थानीय कवि भी अपनी रचनाएं पेश करेंगे l मौका होगा आचमन काव्य और सम्मान समारोह का l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरेली जॉन के पुलिस महा निरीक्षक राजेश कुमार पांडे होंगे l कार्यक्रम की सफलता के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं l

कार्यक्रम की आयोजक और देश दुनिया में अपनी रचनाओं के जरिए बदायूं का नाम रोशन करने वाली कवित्री सोनरूपा विशाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में गीतकार संतोष आनंद दिल्ली, कवि शिव ओम अंबर फर्रुखाबाद, बाराबंकी के गीत कार गजेंद्र प्रियांशु, लखनऊ की संध्या सिंह, गाजीपुर की रश्मि शाक्य, चंदौसी के चराग शर्मा के अलावा गीतकार नरेंद्र गरल-बिल्सी अपनी रचनाओं को प्रस्तुत करेंगे l इनके अलावा कई अन्य स्थानीय कवि और गीतकार रहेंगे l सोनरूपा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि बरेली परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक राजेश कुमार पांडे हैं l जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी दीपा रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा रहेंगे l बहीं मुख्य विकास अधिकारी निशा अनन्त और नगर पालिका चेयरमैन दीपमाला गोयल भी अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगी l उन्होंने बताया कि कार्यक्रम विरुआवाडी मंदिर रोड स्थित एक प्रतिष्ठित होटल में रहेगा। l कार्यक्रम की सफलता के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here