होम राज्य उत्तर प्रदेश श्री श्याम सेवादार युवा समिति बिसौली के सदस्य श्री राधा कृष्ण मंदिर...

श्री श्याम सेवादार युवा समिति बिसौली के सदस्य श्री राधा कृष्ण मंदिर बिसौली से नंगे पैर 25 किलोमीटर तक हाथों में ध्वज थामे बाबा के निशान लेकर पहुंचे चन्दौसी नगरी

बिसौली-बाबा के निशान लिये हारों का सहारा..श्याम प्रभु हमारा..’ एवं ‘शीश के दानी की जय..’ के जयकारे लगाते श्री श्याम सेवादार युवा समिति बिसौली के सदस्य 25किलोमीटर तक नंगे पैर चलते हुए हाथों में ध्वजा थामे बाबा के निशान लेकर श्याम प्रेमी भक्त चन्दौसी की साहू झुन्नी लाल धर्मशाला में श्री श्याम प्रेमी परिवार द्वारा सजाए गएखाटू श्याम के भव्य दरबार में पहुंच कर सभी निशान बाबा श्याम के श्री चरणों मे अर्पित किये।जिस रास्ते से भी श्रद्धालु निकले भक्तिमय माहौल छा गया। नगर के बाकी प्रेमियों ने भी इस पदयात्रा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।बाबा श्याम के निशान नगें पैर जाते देख बेंहटागुसाई से आते प्रेमी भी रास्ते में ही गाड़ी से उतरकर इस पदयात्रा में शामिल हो गये सभी प्रेमी डी.जे. पर चल रहे बाबा के भजनों में लीन होकर झूमते गाते चल रहे थे,यह नजारा श्री राधा कृष्ण मंदिर बिसौली से निकली खाटू वाले श्याम प्रभु की निशान यात्रा में दिखाई दिया।।बाबा के निशान विशाल वार्ष्णेय,पीयूष मुरारी वार्ष्णेय,पुलकित वार्ष्णेय,प्रफुल्ल वार्ष्णेय,गोपाल कृष्ण,अंकुर वार्ष्णेय,धर्मेन्द्र वार्ष्णेय,हिमान्शू उपाध्याय,श्याम वार्ष्णेय,करन वार्ष्णेय,दीपू वार्ष्णेय,निशांत वार्ष्णेय,अनुराग वार्ष्णेय,देवू वार्ष्णेय द्वारा उठाये गये।

श्री राधा कृष्ण मंदिर बिसौली से लेकर चन्दौसी की साहू झुन्नी लाल धर्मशाला तक के मार्ग पर कहीं भी श्याम प्रेमियों ने ध्वजा को जमीन पर नहीं रखा। कई श्याम प्रेमियों के पैरों में छाले पड़ गए, लेकिन श्रद्धा और उत्साह का ऐसा माहौल था कि श्याम प्रेमी छालों की परवाह किए बिना श्याम प्रभु की भक्ति में लीन होकर चल रहे थे।बाबा के भक्तों का हुजूम देख पास के गावों में भी बाबा श्री श्याम के नारे जोर जोर से लगाने लगे।बिसौली के प्रेमियों द्वारा निशान लेकर चन्दौसी कीर्तन में पहुंचने पर बाबा श्याम के लाड़ले युवराज गुप्ता ने बहुत ही प्रेम भाव से सभी प्रेमियों का जोरदार स्वागत किया और सभी निशान बाबा श्याम के श्री चरणों मे अर्पित कराये।श्री श्याम प्रेमी परिवार चन्दौसी द्वारा श्याम बाबा का भव्य दरबार चन्दौसी की साहू झुन्नी लाल धर्मशाला में सजाया गया था।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here