एफओईसीएस के केमिस्ट्री विभाग की ओर से विज्ञान और प्रौद्योगिकी के ग्रीन आस्पेक्ट्स के नए आयामों पर मंथन करेंगे देश के जाने-माने वैज्ञानिक और शिक्षाविद
खास बातें
टीएमयू के कुलपति प्रो. रघुवीर सिंह करेंगे एक दिनी कांफ्रेंस का श्रीगणेश
सेंट्र्रल यूनिवर्सिटी, झारखंड के वीसी प्रो. आरके डे होंगे मुख्य अतिथि
दो दर्जन से अधिक शोधपत्र प्रस्तुत होंगे ऑनलाइन और ऑफलाइन
जीबी पंत यूनिवर्सिटी के प्रो. एमजीएच जैदी भी आएंगे कांफ्रेंस में
जाने-माने वैज्ञानिक डॉ. टीसी शामी देंगे वर्चुअली व्याख्यान
टीएमयू जर्नल ऑफ़ बेसिक एंड एप्लाइड केमिस्ट्री का भी होगा विमोचन
तीन-तीन बेस्ट ओरल प्रेजेंटेशन और बेस्ट पोस्टर प्रेजेंटेशन होंगे पुरस्कृत
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड कम्प्यूटिंग साइंसेज-एफओईसीएस के केमिस्ट्री विभाग की ओर से हरित प्रौद्योगिकी पर नेशनल कांफ्रेंस होने जा रही है, जिसमें देश के जाने-माने वैज्ञानिक और शिक्षाविद शिरकत करेंगे। ये वैज्ञानिक कांफ्रेंस में रासायनिक कचरे से हो रहे पर्यावरण असंतुलन के समाधान के लिए ग्रीन टेक्नोलॉजी के विभिन्न आयामों पर रिसर्च पेपर प्रस्तुत करेंगे। कांफ्रेंस का आगाज 12 फरवरी को प्रातः 10 बजे तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. रघुवीर सिंह करेंगे, जबकि बतौर मुख्य अतिथि सेंट्र्रल यूनिवर्सिटी, झारखंड के वीसी प्रो. आरके डे वर्चुअली अपना व्याख्यान देंगे। कांफ्रेंस में ऑनलाइन और ऑफलाइन दो दर्जन से अधिक शोधपत्र प्रस्तुत होंगे। जीबी पंत यूनिवर्सिटी, पंतनगर के बेसिक साइंसेज के विभागाध्यक्ष प्रो. एमजीएच जैदी बतौर गेस्ट ऑफ़ ऑनर शामिल होंगे। जेएनयू की प्रो. विभा टंडन जबकि गवर्नमेंट साइंस कॉलेज, जबलपुर के प्रो. एके बाजपेयी मुख्य वक्ता होंगे। एफओईसीएस के निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी ने उम्मीद जताई, यह कांफ्रेंस केमिस्ट्री के छात्रों, शोधार्धियों और फैकल्टी के लिए मील का पत्थर साबित होगी। कांफ्रेंस के ऑर्गेनाइजिंग सेकेट्री डॉ. आसिम अहमद ने यह जानकारी देते हुए बताया, कांफ्रेंस में टीएमयू जर्नल ऑफ़ बेसिक एंड एप्लाइड केमिस्ट्री का विमोचन भी होगा।
उल्लेखनीय है, आधी सदी से औद्योगीकरण की अंधी दौड़ में मानव समाज के जरिए अपने पर्यावरण में जहरीले पदार्थों का उत्सर्जन लगातार हो रहा है। औद्योगीकरण की इस दौड़ की वजह से मानव ने धरती को इतना दूषित कर दिया है, उसके भयानक परिणाम जैविक और भौतिक आपदाओं के रूप में हमारे सामने हैं। कांफ्रेंस के कन्वीनर एवं केमिस्ट्री विभाग के एचओडी डॉ. वरुण सिंह ने बताया, कांफ्रेंस के जनरल चेयर प्रो. द्विवेदी कांफ्रेंस की थीम प्रस्तुत करेंगे, जबकि कुलपति प्रो. रघुवीर सिंह उद्घाटन भाषण देंगे। रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा विज़न एंड मिशन ऑफ़ द तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी पर अपना दृष्टिकोण प्रस्तुत करेंगे। कांफ्रेंस के को-कन्वीनर डॉ. सौविक सुर ने बताया, कांफ्रेंस में तीन-तीन बेस्ट ओरल प्रेजेंटेशन और बेस्ट पोस्टर प्रेजेंटेशन पुरस्कृत किए जाएंगे।