- बिल्सी सहित पूरे जनपद में हो रही पुलिस टीम की प्रशंसा
- पत्रकारों व जनता की सूचना को गम्भीरता से ले पुलिस, सीओ अनिरुद्ध सिंह
- बिल्सी क्षेत्र के सीओ ने व्यापारियों से दुकान के आगे सीसीटीवी कैमरा लगवाने की अपील, पुलिस सम्मान के लिये जैन समाज व बिल्सी की जनता को दिया धन्यवाद।
- व्यापारियों से दुकान के बहार रात को इन्वर्टर प्वाइंट से बल्ब जलाने व cctv लगाने की अपील,इस सहयोग से अपराध रोकने में मिलेगी सहायता, कोतवाली प्रभारी धर्मेन्द्र गुप्ता।
- जाबांज युवाओं के प्रयासों व सहयोग के कारण ही घटना का जल्द हुआ खुलासा, कस्बा इंचार्ज जितेंद्र सिंह
बदायूँ की तहसील बिल्सी में जैन समाज ने आज बिल्सी पुलिस टीम ,पत्रकारों व लूटेरों को पकड़वाने वाले जाबांज युबाओं का किया सम्मान,
बताते चलें 30 जनवरी की सांय 7 बजे के आसपास क्षेत्र के अतिव्यस्त बम्बा चौराहे से मात्र पचास मीटर की दूरी पर बदमाशों ने जैन इंटरप्राइजेज इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर धावा बोलते हुए परिवार को बंधक बनाकर दुकान व घर से लाखों की डकैती की थी इस घटना से जहां पुलिस के लिये चुनौती थी वहीं कस्बे के लोगों में दहशत बैठ गई थी।
लेकिन बिल्सी की जागरूक जनता व मीडिया ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस दी पुलिस ने सूचना मिलते ही नगर के सभी रास्तो पर नाकेबंदी करते हुए लुटेरों की तलाश शुरू कर दी थी बहीं दूसरी ओर नगर के कुछ युवाओं ने बदमाशो के भागने वाले रास्ते पर अन्य युवा साथियों को सूचना देते हुए पीछा शुरू कर दिया था जिसके परिणाम स्वरूप हनुमान गढ़ी मंदिर के पास में बदमाशों को एक खेत मे घेर कर पुलिस को सूचना दे दी पुलिस ने भी ततपरता दिखाते हुए बदमाशों घिरे होने के स्थान पर पहुंच कर मुठभेड़ करते हुए, दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।जिनसे पूछताछ के आधार पर बाकी साथियों को पकड़ा जा सका था। उक्त घटना घटने के 1 घण्टे के अंदर बदमाशों की गिरफ्तारी व लूट का सामान बरामद हो जाने से जहां पुलिस ने चैन की सांस ली बहीं बिलसी की जनता में भी पुलिस के प्रति सम्मान भी बढ़ा, पुलिस कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर पीड़ित व्यापारी व जैन समाज ने मिलकर पूरी पुलिस टीम व पत्रकारों एबं बदमाशों से सीधे लोहा लेने वाले सत्यवीर यादव,नीरज यादव,विनेश यादव,भूरे यादव का भी पीड़ित व्यापारी ने माल्यार्पण कर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।




















सम्मान की कड़ी में सबसे पहले बिलसी क्षेत्र के सीओ अनिरुद्ध सिंह, ने भगवान महावीर के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की, उसके पश्चात सबसे पहले सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम के महंत श्री मटरू मल शर्मा ने co बिल्सी को सॉल उढ़ाकर सम्मनित किया व अजित जैन ने co बिलसी का मालार्पण करते हुए पुलिस टीम को धन्यवाद दिया जैन समाज की ओर से टीटू द्वारा सीओ बिलसी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसी क्रम में कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र गुप्ता,कस्बा इंचार्ज जितेंद्र सिंह, सहित बारी बारी से पूरी पुलिस टीम का मालार्पण व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
बिल्सी के समाज सेवी दीपक बाबा ने सीओ साहब व कोतवाली प्रभारी को भगवान राम के चित्र को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
अपने उद्बोधन में सीओ अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि पुलिस की कामयाबी जनसहयोग पर ही निर्भर है, इस घटना के खुलने में जनता का बिशेष सहयोग रहा है जिसके लिये पुलिस के साथ साथ यहां की जनता व मीडिया भी वधाई के पात्र है।उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी अपने बच्चों पर नजर अवश्य रखें आमदनी से अधिक आपका बच्चा शौक मौज अगर कर रहा है तो उसके पीछे यह अवश्य चैक करते रहें कि बो कहीं गलत रास्ते पर तो नहीं चला गया है।उनके मोबाइल को अवश्य चैक करते रहें साथ ही सभी मुख्य चिन्हित स्थानों पर सीसीटीवी दुकान के बहार लगाकर अपराध रोकने में अपनी सुरक्षा के साथ पुलिस की भी मदद करें।
कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र गुप्ता ने भी सभी सभ्रान्त लोगों से दुकानों व घरों के बहार रात्रि में इन्वर्टर लाइट के प्वाइंट से एक बल्ब जलाने की अपील करते हुए कहा जब अंधेरा होता है तो अपराधी के लिये आसानी होती है अगर उजाला होगा तो पुलिस दूर तक निगरानी करने में सफल होगी।कस्बा इंचार्ज जितेंद्र सिंह ने सभी युबाओं से इसी तरह आत्म सुरक्षा करते हुए पुलिस की मदद करते रहने की अपील की,साथ ही बदमाशों से लोहा लेने वाले सभी युबाओं की प्रंशसा भी की।कार्यक्रम में काव्यपाठ के साथ संचालन भी बिल्सी के राष्ट्रीय स्तर के कवि नरेंद्र मोहन गर्ल ने किया।अंत मे जैन समाज के जिलाध्यक्ष व जे पी जैन के प्रबंधक अनिल जैन व व्यापारी अजीत जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में प्रदीप जैन, अनिल जैन, अनूप माहेश्वरी, देवाशीष जैन,स्वतंत्र राठी,अमन गुप्ता,गोविंद देवल,ललित वार्ष्णेय, सुनील वार्ष्णेय, संजीव राणा, सन्तोष जैन, प्रदीप शर्मा,मयंक जैन,नीरज जैन,प्रशांत जैन,अनूप जैन,राकेश जैन,शरद जैन,प्रमोद जैन प्रदीप जैन,दीपक माहेश्वरी दीपक बाबा,डब्बू जैन अंकुर जैन,अरविंद जैन,नरेंद्र जैन,रबिन्द्र नंदबंशी,रबिन्द्र शाक्य,यतीन्द्र माहेश्वरी मोनू ,नईम अब्बासी,अतुल वार्ष्णेय,डॉ मदन बाबू गांधी,सचिन असावा,संजीब माहेश्वरी, मनीष असावा,रंजन माहेश्वरी, अमित माहेश्वरी, सहित सेकड़ो नगर वासी उपस्थित रहे
❤️❤️❤️👏👏👏👏