शहर का दिल कहे जाने वाले आर्य समाज चौक के नजदीक प्रनिका कॉस्मेटिक स्टोर का उदघाटन प्रदेश सरकार में नगर विकास राज्यमंत्री महेश गुप्ता के द्वारा किया गया,उक्त स्टोर का शुभारंभ शहर के प्रतिष्ठित होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ उमेश चन्द्र गौड़ के ,गौड़ क्लिनिक के निकट हुआ है कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष दीपमाला गोयल ने कार्यक्रम में पहुंचकर स्टोर के स्वामी राजीव रस्तोगी को दी सुभकामनाएँ,






प्रनिका स्टोर के स्वामी राजीव रस्तोगी ने बताया कि इस स्टोर पर महिलाओं से सम्बंधित सभी ब्रांडों के कॉस्मैटिक सामान उपलब्ध होंगे।कार्यक्रम में प्रदीप रस्तोगी,डॉक्टर उमेश चन्द गौड़,नीलम रस्तोगी,लवकेश गुप्ता,यश रस्तोगी,प्रिंस शर्मा ‘दिनकर’,डॉ सपना गौड़, प्रदीप शर्मा,खुशबू रस्तोगी,पीयूष रस्तोगी, नयन रस्तोगी,रीता रस्तोगी,गोपाल रस्तोगी,पारुल रस्तोगी,पूनम रस्तोगी,दिव्या रस्तोगी,प्रिया रस्तोगी,श्री नारायण रस्तोगी, अंश गुप्ता,राम,पुष्पांशु शर्मा, अवधेश सिंह,प्रशांत वर्मा,डिम्पल रस्तोगी,कमलकांत शर्मा, निकिता रस्तोगी,रश्मि रस्तोगी, उपस्थित रहे