होम राज्य उत्तर प्रदेश टीएमयू के 344 स्टुडेंट्स को प्रिंसिपल एक्सीलेंस अवार्ड्स

टीएमयू के 344 स्टुडेंट्स को प्रिंसिपल एक्सीलेंस अवार्ड्स

एफओईसीएस के निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी ने टॉपर्स को मेडल और सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित

खास बातें
आप देश का भविष्य, सीखने की ललक बरकरार रखें : प्रो. द्विवेदी
समय बेशकीमती, इसका सदुपयोग ही बदलेगा आपकी तकदीर
300 यूजी जबकि 44 पीजी के छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित
अभिभावक भी सम्मान पाकर हुए अभिभूत

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड कम्प्यूटिंग साइंसेज- एफओईसीएस में पिछले सत्र के हर सेमेस्टर के कुल 344 छात्र-छात्राओं को प्रिंसिपल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले इन छात्र-छात्राओं में यूजी प्रोग्राम्स- बीटेक-सीएस, बीटेक-सिविल, बीटेक-इलेक्ट्राॅनिक्स, बीटेक-इलेक्ट्रिकल, बीटेक-मेकेनिकल, बीटेक-आईबीएम, बीटेक-एआई, बीसीए, बीएससीऑनर्स-सीएस, बीएससीऑनर्स-केमिस्ट्री, बीएससीऑनर्स-मैथेमेटिक्स, बीएससीऑनर्स-फिजिक्स, बीएससी-एनीमेशन, बीबीएबीएमसी-आईनर्चर के 300 जबकि 05 पीजी प्रोग्राम्स-एमसीए, आईसीए, एमएससी-मैथेमेटिक्स, एमएससी-फिजिक्स, एमएससी-केमिस्ट्री के 44 स्टुडेंट्स शामिल हुए। एफओईसीएस के निदेशक प्रो. आरके द्विवेदी ने हर सेमेस्टर के टॉपर्स को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह में मौजूद छात्र-छात्राओं के अभिभावकों भी सम्मान पाकर अभिभूत हुए।

प्रिंसिपल एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में एफओईसीएस के निदेशक प्रो. द्विवेदी बोले, आप देश का भविष्य हैं। आपको सीखने की ललक हमेशा बरकरार रखनी चाहिए। समय बेशकीमती है, इसका सही उपयोग करके ही आप अपनी तकदीर बना सकते हैं। अपना लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। छात्र-छात्राओं को परीक्षा में बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए इस अवार्ड की शुरुआत आपसी प्रतिस्पर्धा हेतु वर्ष 2015 में की गयी थी। सम्मान समारोह में प्रो. आरके जैन, प्रो. केए गुप्ता, डॉ. शक्ति कुंडु, डॉ. राजीव कुमार, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. गरिमा गोस्वमी, डॉ. अजित कुमार, डॉ. वरुण कुमार सिंह, श्री रूपल गुप्ता, डॉ. अमित कुमार शर्मा, डॉ. संदीप वर्मा, डॉ. गुलिस्ता खान, डॉ. पंकज गोस्वामी, डॉ. रतन राणा, श्री अभिलाष कुमार, श्री ज्योति रंजन लाभ, श्रीमती साक्षी सिंह, श्रीमती स्वाति विश्नोई, श्री अरूण गुप्ता, श्री नवनीत विश्नोई, श्री राहुल विश्नोई, श्री हरजिंदर सिंह, असिस्टेंट रजिस्ट्रार श्री मनीष तिवारी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here