सभी विजेताओं को विधायक धर्मेंद्र शाक्य और जिलाधिकारी ने शील्ड प्रतीक चिह्न देकर किया पुरस्कृत
बदायूं: बहेड़ी स्थित स्टेडियम में रविवार को डिस्ट्रिक बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया। टूर्नामेंट ओपिन ग्रुप में देशकांत त्यागी और अमित रिक्षारिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 80 किलो बेट में राजदीप और ईमेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और 55 साल से ऊपर आयु में अमित कुमार, अजय कुमार आदि प्रथम स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को विधायक धर्मेंद्र शाक्य और जिलाधिकारी ने शील्ड व प्रतीक चिह्न देकर पुरस्कृत किया।



इस दौरान विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने बैडमिंटन हाल में मेट बिछवाने तथा हाईवे जोड़ने को कहा। उन्होंने कहा कि बैडमिंटन देश का प्राचीन खेल है। देश के युवाओं का रूझान बैडमिंटन की ओर काफी तेजी से बढ़ रहा है। हमारे देश के युवा ही देश को विकसित कर सकते हैं। खेल खेलने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है ओर स्वस्थ शरीर ही देश को विकसित कर सकता है। वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा स्विमिंगपुल का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है जो अभी तक लाॅकडाउन की वजह से स्वीकृत नहीं हो सका है। में जल्द ही शासन स्तर पर प्रयास कर इसको मंजूर कराके जल्द बनबाने का पूरा प्रयास करूंगा।कार्यक्रम के अंत में रविप्रताप सिंह ने शेखूपुर विधायक धर्मेन्द्र शाक्य,जिलाधिकारी कुमार प्रशांत, एसएसपी संकल्प शर्मा, एडीएम, एसडीएम पारशनाथ मौर्या को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में शेखूपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य और डीएम कुमार प्रशांत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, एडीएम और एसडीएम पारसनाथ मौर्या, अमित रिक्षारिया क्रीड़ा अधिकारी, देशकांत त्यागी उपक्रीड़ा अधिकारी मौजूद रहे।