बदायूँ के ब्लॉक जगत के प्राथमिक विद्यालय इस्लामगंज में संकुल शिक्षक एवं ए0आर0पी0 की फरवरी माह की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला समन्वयक प्रशिक्षण पी0सी0 श्रीवास्तव एवं विद्यालय प्रधानाध्यापिका सरस्वती आर्य द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। बैठक के उद्देश्य एवं चर्चा बिंदुओं पर ए0आर0पी0 जगदीश चन्द्र सागर द्वारा प्रकाश डाला गया। पी0 सी0 श्रीवास्तव ने मिशन प्रेरणा के स्रोतों एवं विद्यालय को प्रेरक बनाने की रणनीतियों एवं कार्य योजना निर्माण हेतु मार्गदर्शन किया।

ए0आर0पी0 सोनी गुप्ता एवं मुकेश कुमार ने अभिभावकों के मोबाईल में ई-पाठशाला, दीक्षा एप्प एवं रीड एलोंग एप्प डाउनलोड कराने की अपील की। ए0आर0पी0 कुसुम मौर्य एवं राजीव कुमार ने आधारशिला क्रियान्वयन एवं शिक्षक डायरी पर चर्चा की।
इस दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरस्वती आर्य एवं स्टाफ द्वारा विद्यालय में किए गए प्रेरक कार्य, सुंदरीकरण आदि कार्यों का अवलोकन कर सराहना भी की गईं।
इस दौरान उपस्थित संकुल शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापक गणों ने अपने-अपने विद्यालय को प्रेरक विद्यालय एवं प्रेरक ब्लाक बनाने हेतु अपना शत-प्रतिशत दायित्व निर्वहन का संकल्प भी लिया। संचालन आयुष भारद्वाज द्वारा किया गया।
इस अवसर पर ए0आर0पी0 मुकेश कुमार, शिक्षक संकुल युधिष्ठिर सुमन, आयुष भारद्वाज, संदीप कुमार, दीपाली कृष्ण, ऋचा वर्मा, सतीश चंद्र वैश्य समेत न्याय पंचायत जखेली के समस्त प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक गण मौजूद रहे।