होम राज्य उत्तर प्रदेश स्वदेश केसरी के डारेक्टर/संपादक विकास माहेश्वरी ‘कोरोना’से लम्बी जंग जीतकर लौटे घर,हुआ...

स्वदेश केसरी के डारेक्टर/संपादक विकास माहेश्वरी ‘कोरोना’से लम्बी जंग जीतकर लौटे घर,हुआ भव्य स्वागत

दिल्ली मैक्स साकेत में’कोरोना’से 28 दिनों तक लम्बी लड़ाई के बाद कोरोना से जंग जीतकर लौटे ई-गुरुकुल कॉलेज के चेयरमैन व स्वदेश केसरी के डारेक्टर/संपादक विकास महेश्वरी को उनके चाहने वालों ने फूलों से उनका स्वागत किया।स्वास्थ्य लाभ लेने के बाद ठीक हो कर ग्रह नगर बदायूँ आए समाजसेवी और विकास माहेश्वरी के बदायूँ वापिसी की खबर सुनते ही उनके सुभचिंतको, ई गुरुकुल व स्वदेश केसरी परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी,उनके स्वागत के लिये लोग सुबह से ही बदायूँ दिल्ली रोड पर जनपद की सीमा पर अपने वाहनों से पहुँच गए थे।सीमा में प्रवेश करते ही सुभचिंतको ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।सहसवान,उझानी की नगर सीमा पर भी लोगों ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया।

बताते चलें बदायूँ में बुखार खांसी के चलते स्थानीय चिकित्सक से उपचार चल रहा था जहां टाइफाइड और डेंगू बताकर इलाज किया जा रहा था।स्वास्थ्य में सुधार न होने पर परिजनों ने बरेली के दीपमाला हॉस्पिटल बरेली में भर्ती किया लेकिन बहाँ लगातार स्वास्थ्य बिगड़ने पर गम्भीर हालत में परिजनों ने उन्हें दिल्ली के साकेत- मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया था।जांच उपरांत उनको कोरोना पॉजिटिव घोषित किया गया था।उनके लंग्स में भारी इंफेक्शन के चलते, उनको दो बार प्लाज़मा दिया गया।

स्वागत से गदगद माहेश्वरी ने कहा कि आप सभी की दुआओं की बजह से ही में पुनः आप सभी के बीच मे हूँ उन्होंने ईस्वर व सभी सुभचिंतको का आभार जताया।विकास माहेश्वरी ने कहाकि किसी को भी प्लाज़्मा की जरूरत होगी में तो आधी रात भी उपलब्ध रहूंगा। इस मौके पर हरिनंदन सिंह,माहेश्वरी मोटर्स , हीरो-बिसौली (बदायूँ) के संचालक अटल माहेश्वरी( मून),आमिर सुल्तानी, देव ध्वनि गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता,सालिम रियाज,मनोज मोदी, गुड्डू गद्दी,राजीव कश्यप,अंबर शब्बीर,सोहेल सैफी,आदिल सुल्तानी डॉक्टर नरेंद्र शोभित महेश्वरी सोनू कश्यप. प्रदीप कुमार शर्मा,ओजित,विभोर,अंशगुप्ता,रजत गुप्ता,नवीन माहेश्वरी आदि लोग मौजूद रहे

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here